मिस्र: होस्नी मुबारक के बेटे भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी
- मिस्र : होस्नी मुबारक के बेटे भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी
डिजिटल डेस्क, काहिरा (आईएएनएस)। मिस्र की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के बेटों अला और गमाल मुबारक को बरी कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्टों के हवाले से बताया कि काहिरा के क्रिमिनल कोर्ट ने शनिवार को अला और गमाल व अन्य को स्टॉक एक्सचेंज घोटाले के मामले में बरी कर दिया।
उन्हें देश के स्टॉक एक्सचेंज बाजार और मिस्र के सेंट्रल बैंक के नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों का सामना करना पड़ा था।उन पर साइप्रस स्थित कंपनी के माध्यम से अवैध प्रॉफिट पाने का भी आरोप लगा था। अभियोजन पक्ष ने कहा कि प्रतिवादियों ने एक छिपे हुए सौदे के माध्यम से साइप्रस की एक कंपनी को नेशनल बैंक के शेयर प्राप्त करने की अनुमति देकर 49.3 करोड़ से अधिक इजिप्शियन पाउंड (3.1 करोड़ डॉलर) का अवैध वित्तीय लाभ कमाया।
Created On :   23 Feb 2020 1:30 PM IST