- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Elections without reform will be bloody elections: Bilawal Bhutto
पाकिस्तान : बिना रिफॉर्म के चुनाव खूनी चुनाव होंगे : बिलावल भुट्टो

हाईलाइट
- न्यूनतम आचार संहिता पर आपसी सहमति बनाने की जरूरत
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा है कि अगर आवश्यक सुधार और आचार संहिता से पहले जल्दी चुनाव कराए जाते हैं, तो देश में होने वाला चुनाव खूनी चुनाव होगा।
उन्होंने नेशनल असेंबली के एक सत्र को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन सरकार में सभी राजनीतिक दलों को जल्द चुनाव में जाने से पहले न्यूनतम आचार संहिता पर आपसी सहमति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, देश में जो ध्रुवीकरण देखा जा रहा है, अगर अगले चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक बुनियादी आचार संहिता पर सहमत नहीं होती हैं, तो हमारा अगला चुनाव खूनी चुनाव होगा।
बिलावल ने अपनी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के रुख को ऐसे समय में जाहिर किया है जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मंत्रियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार से मिलने के लिए लंदन गए हुए हैं। वह देश के मौजूदा वित्तीय संकट और अगले चुनावों के लिए कार्य योजना और समयरेखा बनाने पर चर्चा करेंगे। शहबाज शरीफ सरकार को देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तानी रुपया गिरावट की ओर है और इसमें पहले ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 191 पीकेआर का अवमूल्यन कर चुका है।
दूसरी बड़ी चुनौती पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बढ़ता राजनीतिक दबाव है, जो देश भर के छोटे और बड़े शहरों में बड़े और विशाल सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं। खान ने तत्काल जल्दी चुनाव कराने की मांग की है और वह मौजूदा सरकार को कोई राहत देने के लिए तैयार नहीं है। खान ने इस्लामाबाद की ओर एक लंबे मार्च का आह्वान किया है और अपने साथ कम से कम 20 लाख लोगों को लाने का दावा किया है। उनका कहना है कि जब तक जल्द चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक वे राजधानी नहीं छोड़ेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
नई दिल्ली: दिल्ली में जारी रहेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान
नई दिल्ली: वंशवाद की राजनीति से लोकतंत्र को खतरा पर आरएसएस करेगा संगोष्ठी
नई दिल्ली: विपक्षी नेता ने पूछा था कि दो बार पीएम बनने के बाद और क्या हासिल करना बाकी है : मोदी
मध्य प्रदेश: राज्यसभा में कौन होगा बीजेपी कांग्रेस का प्रत्याशी? दिग्गी के लिए बलि चढ़े दलित नेता बरैया को कांग्रेस दे सकती है मौका, इन चेहरों पर भी नजर
रूस-यूक्रेन तनाव: रूसी सेना ने मध्य यूक्रेन में प्रमुख तेल रिफाइनरी पर हमला किया