अमीरात एयरलाइंस का यू-टर्न, इन -फ्लाइट मेन्यू से नहीं हटेगा हिंदू मील

Emirates Airlines will not remove Hindu meal from its in-flight menu
अमीरात एयरलाइंस का यू-टर्न, इन -फ्लाइट मेन्यू से नहीं हटेगा हिंदू मील
अमीरात एयरलाइंस का यू-टर्न, इन -फ्लाइट मेन्यू से नहीं हटेगा हिंदू मील
हाईलाइट
  • इस एयरलाइंस ने ऑन-फ्लाइट मेनू से हिंदू मील को वापस लेने का निर्णय लिया गया है
  • अमीरात एयरलाइंस ने बुधवार को कहा कि वह अपने ऑन-फ्लाइट मेनू से 'हिंदू मील' को नहीं हटाएंगे।
  • अमीरात के मुताबिक
  • 'फूड और ड्रिंक किसी भी अमीरात फ्लाइट का एक अभिन्न हिस्सा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू मील बंद करने वाले बयान पर यू-टर्न लेते हुए अमीरात एयरलाइंस ने उड़ानों में मील को जारी रखने का फैसला किया है। अमीरात का यह निर्णय उनकी एक दिन पहले की गई उस घोषणा के बाद आया है, जिसमे उन्होंने कहा था कि, वह फ्लाइट्स में "हिंदू मील" सर्व करना बंद कर देंगे। अपने ग्राहकों से, विशेषकर हिंदू ग्राहकों से निगेटिव फीडबैक प्राप्त करने के बाद अमीरात एयरलाइंस ने बुधवार को कहा कि वह अपने ऑन-फ्लाइट मेनू से "हिंदू मील" को नहीं हटाएंगे।

 

 


गौरतलब है कि, इससे पहले मंगलवार को दुबई स्थित इस एयरलाइंस ने घोषणा की थी कि ऑनबोर्ड प्रोडक्ट और सर्विसों की समीक्षा करने के बाद ऑन-फ्लाइट मेनू से हिंदू मील को वापस लेने का निर्णय लिया गया है और हिंदू ग्राहक फ्लाइट पर मौजूद बाकी मीलों में से ऑर्डर कर सकते हैं। यह हमने बाकि पैसेंजरों को ध्यान में रखकर लिया है। अमीरात के मुताबिक, "फूड और ड्रिंक किसी भी अमीरात फ्लाइट का एक अभिन्न हिस्सा है। विविध देशों के विभिन्न प्रकार के हमारे ग्राहक को ध्यान में रखकर हमारा मेन्यू कुछ नामी शेफ द्वारा तैयार किया जाता हैं, ताकि उन्हें कोई कठिनाई ना हो।"

अमीरात एयरलाइंस ने कहा कि, वह हमेशा से ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर हैं। वह किसी भी तरह का खाना 24 घंटे पहले ऑर्डर कर सकते हैं चाहे वह हमारे मेडिकल ट्रीटमेंट में चल रहे पैसेंजर हो या हमारे हिंदू पैसेंजर। बता दें कि अमीरात एयरलाइंस फ्लाइट्स के मामले में भारत में संचालित एकमात्र सबसे बड़ा फॉरेन कैरियर है। यह एयरलाइंस अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि जैसी जगहों से उड़ानें संचालित करती है।

Created On :   4 July 2018 11:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story