जब एतेहाद एयरवेज ने बनाया 6 साल के बच्चे को पायलट

Etihad Airways lets six-year-old boy become pilot for a day
जब एतेहाद एयरवेज ने बनाया 6 साल के बच्चे को पायलट
जब एतेहाद एयरवेज ने बनाया 6 साल के बच्चे को पायलट

डिजिटल डेस्क, अबूधाबी। इजिप्शियन-मोरक्कन मूल के 6 वर्षीय आदम मोहम्मद आमेर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस छोटे से बच्चे ने मोरक्को से अबू धाबी की यात्रा के दौरान इतेहाद एयरलाइन्स के चालक दल को उस समय आश्चर्य में डाल दिया, जब उसने एयरक्राफ्ट उड़ाने और आपात स्थिति में किए जाने वाले उपायों पर एक प्रोफेशनल की तरह विस्तार से जानकारी देनी शुरू कर दी। कैप्टन सामेर याक्लेफ ने उसके परिवार की अनुमति से इसका एक वीडियो तैयार किया जो आजकल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस 6 वर्षीय बच्चे ने जिस तरह एयरक्राफ्ट उड़ाने से लेकर आपातकालीन उपायों पर विस्तार से जानकारी दी, लोग उसके कायल हो गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक साठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
 

जब मिला पायलट बनने का मौका

एयरक्राफ्ट संचालन से जुड़ी उसकी सुझबूझ सचमुच गजब की है। उसे एयरक्राफ्ट संचालन की सामान्य गतिविधियों से लेकर जटिल परिस्थिति में स्थिति को संभालने तक हर जानकारी है। उसके बारे में जब इतेहाद एयरवेज को जानकारी मिली तो उसने आदम को एयरलाइन के ट्रेनिंग सेंटर पर एक दिन की पायलट ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया। एयरक्राफ्ट उसका जुनून है, इसलिए आदम ने इस ट्रेनिंग सेशन में उत्साह से भाग लिया। ट्रेनिंग सेशन के दौरान 6 साल के आदम ने विशेष रूप से तैयार पायलट यूनिफार्म पहनी। पायलट की यूनीफार्म में यह नन्हा पायलट लगातार सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान उसने एयरबस ए380 सिमूलेटर सत्रों में भाग लिया।

 

इंटलेक्ट से सबको आश्चर्य में डाला

इतेहाद एयरवेज के वाइस प्रेसीडेंट फ्लाइट आपरेशन्स कैप्टन माजिद एल मारजुकी ने कहा कि आदम के उत्साह ने उन्हें भी बचपन की याद दिला दी, जब वह भी पायलट बनने के सपने देखा करते थे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह अपने समाज के बच्चे से जुड़ने का एक आश्चर्यजनक अवसर है। उन्होंने कहा कि आदम ने अविश्वसनीय इंटलेक्ट का परिचय देते हुए हम सभी को आश्चर्य में डाल दिया। उसने जिस तरह से एयरक्राफ्ट संचालन से जुड़ी बारीक से बारीक गतिविधियों के बारे में बताया है, वह किसी को भी आश्चर्य में डालने वाला है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन पायलट बन कर उसे अच्छा लगा होगा। इससे बड़े हो कर पायलट बनने के उसके जुनून में तेजी आएगी। 
 

Created On :   24 Oct 2017 11:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story