पाक मंत्री ने किया कुबूल- 26/11 मुंबई हमलों ने बिगाड़ी है पाकिस्तान की छवि

ex pak Secretary Riaz Mohammad Khan comment on 26/11 mumbai attack
पाक मंत्री ने किया कुबूल- 26/11 मुंबई हमलों ने बिगाड़ी है पाकिस्तान की छवि
पाक मंत्री ने किया कुबूल- 26/11 मुंबई हमलों ने बिगाड़ी है पाकिस्तान की छवि

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव रियाज मोहम्मद खान ने कुबूल करते हुए कहा है कि 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों ने विश्वभर में पाकिस्तान की छवि बिगाड़ी है। भारत नवंबर 2008 में हुए हमलों के लिए जमात-उद-दावा (JUD) प्रमुख हाफिज सईद को जिम्मेदार ठहराता है। सईद इन हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। मुंबई में नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य लोग घायल हुए थे।

 

पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, रियाज मोहम्मद खान रविवार को वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास में आयोजित कश्मीर दिवस पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमलों के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने से दुनिया भर में उसकी छवि खराब हुई। खान ने सऊदी अरब के पवित्र स्थल काबा के इमाम द्वारा हाल में दिए गए एक फतवे का उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि इस्लाम निजी व्यक्तियों व समूहों को जिहाद की घोषणा करने की इजाजत नहीं देता है।

 

रियाज ने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि बिगाड़ी और कश्मीर के हितों को ‘अपूरणीय क्षति’ पहुंचाई है। इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना। इसके अलावा भारत व पाकिस्तान युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि इन आतंकवादी समूहों की गलतियों का इस्तेमाल "कश्मीर के स्थानीय व विधिसम्मत आजादी आंदोलन" को कमजोर करने के लिए नहीं किया जा सकता है, क्योंकि "एक भी कश्मीरी भारतीय कब्जे का समर्थन नहीं करता है।"

 

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजनयिक निक्की हेली के बयान का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के एक अन्य वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ, राजदूत तौकीर हुसैन ने कहा था कि अमेरिका ने भारतीयों से पाकिस्तान पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है। हुसैन ने कहा, "उनके जैसे (निक्की हेली जैसे) लोग भारत की मदद करके कश्मीरी संघर्ष को दबाकर पाकिस्तान के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत को याद रखना चाहिए कि उससे भी बड़े साम्राज्य अतीत में ढह चुके हैं और अगर वह कश्मीरी अवाम की तकलीफों की अनदेखी जारी रखेगा तो भारत के साथ भी ऐसा ही होगा।"

Created On :   7 Nov 2017 9:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story