पनामा पेपर्स : पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ बुधवार को होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई कल तक यानि बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पनामा पेपर मामले का खुलासा होते ही भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त नवाज शरीफ को अपनी पीएम की कुर्सी गंवानी पड़ गई थी। मंगलवार को पनामा पेपर्स मामले में इस्लामाबाद की जवाबदेही कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जो बुधवार तक के लिए टल गई है।
अघोषित आय को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने जुलाई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। नवाज शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्य लंदन में संपत्तियों के स्वामित्व से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को भी 67 वर्षीय नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर के साथ इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत में पेश हुए।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के वकील सरदार मुजफ्फर अब्बासी ने तीनों मामलों की अलग-अलग सुनवाई करने की अपील की। अदालत के एक अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे वह कल सुना सकते हैं। शरीफ और उनकी बेटी व दामाद को कल फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है।
NAB ने 8 सितंबर को अदालत में शरीफ, उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए थे। जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर विचार किया, जिसने गत सप्ताह निचली अदालत के न्यायाधीश को शरीफ की उस याचिका पर फिर से सुनवाई करने के आदेश दिए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ सभी तीन मामलों में एक साथ सुनवाई की जाए।
गौरतलब है कि निचली अदालत ने 19 अक्टूबर को शरीफ की याचिका खारिज कर दी थी। इस फैसले को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, जिसने इसे जवाबदेही अदालत के पास भेजते हुए इस पर फिर से सुनवाई का आदेश दिया। अदालत ने 3 नवंबर को पिछली सुनवाई के दौरान इस आवेदन पर संक्षिप्त विचार किया था। शरीफ पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में उनकी अनुपस्थिति में अभियोग लगाया गया। मरियम और सफदर पर उनके साथ एक मामले में अभियोग लगाया गया जबकि अदालत उनके दो बेटों हुसैन और हसन पर अलग से मुकदमा चला रही है जो तीनों मामलों में सह-आरोपी हैं।
Created On :   7 Nov 2017 6:33 PM IST