कराची विश्वविद्यालय में विस्फोट, 4 की मौत

Explosion in Karachi University, 4 killed
कराची विश्वविद्यालय में विस्फोट, 4 की मौत
पाकिस्तान कराची विश्वविद्यालय में विस्फोट, 4 की मौत
हाईलाइट
  • कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका

डिजिटल डेस्क, कराची। कराची विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। जियो न्यूज ने सूत्रों का हवाले से बताया कि यह घटना चीन द्वारा फंडिंग टीचिंग सेंटर कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ।

बचाव और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं है। जियो न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे। हालांकि, अभी तक घायलों की सही संख्या के बारे में सूचना नहीं मिली है। शुरूआत में यह बताया गया था कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ था। लेकिन पुलिस ने अभी तक विस्फोट के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

(आईएएनएस)

Created On :   26 April 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story