फेसबुक ने जमाते इस्लामी पाकिस्तान का कश्मीर मार्च पेज हटाया

Facebook removes the Kashmir page of Islamic Pakistan
फेसबुक ने जमाते इस्लामी पाकिस्तान का कश्मीर मार्च पेज हटाया
फेसबुक ने जमाते इस्लामी पाकिस्तान का कश्मीर मार्च पेज हटाया

कराची, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने जमाते इस्लामी पाकिस्तान की कराची इकाई के उस पेज को ब्लॉक कर दिया है जिसमें पार्टी ने अपने प्रस्तावित कश्मीर मार्च का प्रचार किया था।

जमाते इस्लामी की कराची इकाई के प्रमुख नईम उर रहमान ने जियो टीवी को बताया कि उनकी पार्टी के पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेज को हटाए जाने के बाद इसके एडमिन के अकाउंट को भी फेसबुक ने प्रतिबंधित कर दिया है।

रहमान ने बताया कि पेज को सोमवार की शाम ब्लॉक किया गया।

गौरतलब है कि दक्षिणपंथी जमाते इस्लामी ने ऐलान किया हुआ है कि वह देश के शासकों को जगाने के लिए 22 दिसंबर को इस्लामाबाद की तरफ कश्मीर मार्च निकालेगी। पार्टी का कहना है कि वह मार्च के जरिए कश्मीरियों के प्रति अपनी एकजुटता को व्यक्त करेगी।

जमाते इस्लामी पाकिस्तान के प्रमुख व सीनेटर सिराजुल हक ने बीते नवंबर महीने में लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा था, सरकार ने कश्मीर के मामले में राष्ट्र से गद्दारी की है। हम 22 दिसंबर को इस्लामाबाद की तरफ कश्मीर मार्च करेंगे। इस्लामाबाद में आत्मसम्मान खो चुके लोगों के कब्रिस्तान में जाकर उन्हें जगाएंगे और जिहाद का ऐलान करेंगे। इन्हें झुकाने की कोशिश करेंगे और इनके मर चुके आत्मसम्मान को जगाएंगे।

Created On :   10 Dec 2019 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story