इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर फॉल्स सिलिंग गिरी
इस्लामाबाद, 15 अगस्त (आईएएनएस)। इस्लामाबाद हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय डिपार्चर और समागम हॉल में फॉल्स सिलिंग का एक बड़ा हिस्सा भारी बारिश के दौरान ढह गया।
इसकी सूचना शनिवार को मिली।
डॉन समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को घटी। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ और न ही सेवा में कोई बाधा उत्पन्न हुई।
जैसे ही पैनल ढहा हवाई अड्डे के मैनेजमेंट ने इस क्षेत्र को सील कर दिया और उसकी घेराबंदी कर दी।
एविएशन डिविजन के प्रवक्ता वरिष्ठ संयुक्त सचिव अब्दुल सत्तार खोखर ने कहा कि यह बारिश काफी तेजी से गिरी और बहुत ही कम समय में 56 मिली मीटर असाधारण बारिश दर्ज की गई।
खोखर ने आगे कहा, बाहरी छत का डिजाइन इस तरह बनाया गया है जिससे कि एयर कंडीशन जहां नहीं है, वहां हवा का प्रवेश और सर्कुलशन हो सके। हवाओं की तेज गति के कारण हम कभी-कभी इस तरह की समस्याओं का सामना करते हैं। हम सीएए के इंजीनियरिंग निदेशालय की मदद से स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
एमएनएस/जेएनएस
Created On :   15 Aug 2020 5:30 PM IST