- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Fields Medal: Akshay Venkatesh wins Nobel Prize of mathematics
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षय वेंकटेश को मिला नोबल ऑफ मैथ्स , 20 साल की उम्र में बने थे Phd होल्डर
हाईलाइट
- भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को गणित का विशिष्ट फिल्ड्स मेडल मिला।
- गणित के क्षेत्र में इसे "नोबल ऑफ मैथ्स" भी कहा जाता है।
- ये फिल्ड्स मेडल 40 साल से कम उम्र के सबसे उदीयमान गणितज्ञ को दिया जाता है।
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को गणित का विशिष्ट फिल्ड्स मेडल मिला है। हर चार साल में गणित के क्षेत्र में विशिष्ट फिल्ड्स मेडल दिया जाता है। गणित के क्षेत्र में इसे "नोबल ऑफ मैथ्स" भी कहा जाता है।
ये फिल्ड्स मेडल 40 साल से कम उम्र के सबसे उदीयमान गणितज्ञ को दिया जाता है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे नई दिल्ली में जन्मे 36 वर्षीय अक्षय वेंकटेश गणित विषय में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। अक्षय के अलावा कैंब्रिज विश्वविद्यालय में इरानी-कुर्द मूल के प्रोफेसर कौचर बिरकर, बॉन विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले जर्मनी के पीटर स्कूल्ज और ईटीएच ज्यूरिख में इतालवी गणितज्ञ एलिसो फिगेली को भी दे मेडल दिया गया है। रिओ डी जेनेरियो में गणितज्ञों की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में उनके मेडल के लिए प्रशस्ति में और 15,000 कनाडाई डॉलर का नकद पुरस्कार मिला है।
अक्षय वेंकेटश ने महज 13 साल की उम्र में अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली थी और 16 साल की उम्र यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया 1997 में मैथ्य में ग्रेज्यूशन किया। इसके बाद 20 साल की उम्र में पीएचडी पूरी करने के साथ ही डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म, अविश्वास प्रस्ताव जीतने के लिए पीएम मोदी का सम्मान
दैनिक भास्कर हिंदी: नेवी जवान के सम्मान में बौद्ध भिक्षु बनेंगे गुफा से निकले जूनियर टीम के खिलाड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: गोपालदास नीरज के सम्मान में हर साल 5 नवोदित कवियों को सम्मान देगी योगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: Bday Special : पद्मश्री से सम्मानित ‘एनटीआर’ 300 फिल्में करने के बाद बने थे सीएम