ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुद्वारे और मस्जिद में लगाई गई आग

ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुद्वारे और मस्जिद में लगाई गई आग
ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुद्वारे और मस्जिद में लगाई गई आग
ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुद्वारे और मस्जिद में लगाई गई आग
हाईलाइट
  • लीड्स डिस्ट्रिक्ट सीआईडी निरीक्षक ने कहा दोनों घटनाएं हेट क्राइम का उदाहरण हैं।
  • लीड्स शहर में गुरुद्वारा और मस्जिद में लगाई गई आग।
  • सीसीटीवी फुटेज खंगालें जा रहे हैं और चश्मदीदों की तलाश की जा रही है।

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के लीड्स शहर में एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा और मस्जिद को कुछ लोगों ने निशाना बनाते हुए आग लगा दी। पुलिस इसे घृणा अपराधों के रुप में देख रही है। बीस्टन में हार्डी स्ट्रीट पर ‘जामा मस्जिद अबू हूरैरा मॉस्क’ और लेडी पीट लेन पर ‘गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था गुरुद्वारे’ में आग लगाई गई। बता दें कि मस्जिद के मेन गेट पर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:45 बजे आग लगा दी गई। इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद गुरुद्वारे के दरवाजे पर भी आग लगा दी गई।

 

घटना होते ही दमकल विभाग की गाड़ियों और पुलिस को बुलाया गया। ‘लीड्स डिस्ट्रिक्ट सीआईडी’ के जासूस निरीक्षक रिचर्ड होम्स ने कहा, ‘हम दोनों घटनाओं के करीब स्थानों पर होने और लगभग एक समय पर हमला होने के चलते इन्हें जुड़ा हुआ मान रहे हैं।’ इस मामले को लेकर प्रांरभिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। हम आगजनी की दोनों घटनाओं को घृणा अपराध के तौर पर देख रहे हैं।’

 

सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच

दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालें जा रहे हैं और चश्मदीदों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच गुरुद्वारा समिति ने बयान जारी करके कहा, "हमारी पुलिस के साथ बैठक हुई। पुलिस प्रमुख ने हमें आश्वस्त किया है कि वे अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है।" 

 

 

इंस्पेक्टर इयान ओ ब्रायन, जो दक्षिण लीड्स के पुलिस प्रमुख हैं, उन्होंने कहा: "इन घटनाओं से इस क्षेत्र में मुस्लिम और सिख समुदायों दोनों में दहशत का माहौल बन जाएगा। हम उन समुदायों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि उन्हें आश्वस्त किया जा सके। यूके सरकार को यहां रहने वाले 1.5 मिलियन लोगों की मदद के लिए जरूर कदम उठाने चाहिए। 
 

 

Created On :   7 Jun 2018 7:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story