पाकिस्तान में टिड्डी दलों के हमलों से खाद्यान्न संकट की आशंका
कराची, 3 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जहां टिड्डियों के हमलों के कारण खाद्यान्न का संकट पैदा हो सकता है, जिसका असर बड़ी आबादी को दो वक्त का भोजन कराने पर पड़ सकता है।
इस बीच, सिंध सरकार ने अगले महीने टिड्डी दलों के हमले की आशंका के मद्देनजर केंद्र की इमरान सरकार से मदद मांगते हुए हेलीकॉप्टर से कीटनाशकों के छिड़काव का आग्रह किया है।
एफएओ ने पाकिस्तान में टिड्डी दल की स्थिति शीर्षक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान और ईरान दक्षिण-पश्चिम एशिया में टिड्डियों के हमलों के कारण अधिक समस्याओं से जूझ सकते हैं। विशेषकर कृषि आधारित पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए यह घातक सिद्ध हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में 38 फीसदी इलाका टिड्डियों के हमलों की चपेट में आता रहा है। अगर इन्हें रोकने के उपाय नहीं किए गए तो इनका असर और कृषि इलाकों में फैल सकता है। बलूचिस्तान में तो पहले से ही करीब साठ फीसदी खेत इनके हमलों का शिकार हो रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले सप्ताहों-महीनों में ईरान व पूर्वी अफ्रीका से असंख्य टिड्डी दल पाकिस्तान पर हमले कर सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी अफ्रीका में स्थिति बेहद नाजुक होती जा रही है जहां टिड्डियों की नई नस्ल पैदा हो रही है और इनका हुजूम सामने आ रहा है। विशेष रूप से उत्तरी व मध्य केन्या, दक्षिणी इथोपिया और सोमालिया के कुछ हिस्सों की फसलों पर इन टिड्डी दलों की गाज गिर सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश का मौसम आने वाला है। संभावना है कि इसमें एक और टिड्डी नस्ल पैदा होगी और यह पूर्वी अफ्रीका में इनकी संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि कर देगी। अतीत में इनके उड़कर जिन जगहों पर जाने की घटनाएं सामने आई हैं, उनके आधार पर पाकिस्तान पर इनके भयावह हमले संभावित हैं जो यहां की फसलों की व्यापक बर्बादी की वजह बनेंगे और देश में खाद्यान्न का संकट तक पैदा हो सकता है।
Created On :   3 May 2020 8:00 PM IST