भ्रष्टाचार मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक को भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नजीब रजाक को राज्य विकास निधि 1एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी ग्राफ्ट एजेंसी ने पीएम नजीब को उनके कुआलालम्पुर स्थिर तमन दुता घर से गिरफ्तार किया है।
मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एमएसीसी) ने एक बयान में कहा कि नजीब को 1एमडीबी की पूर्व इकाई, एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़ी जांच के सिलसिले में अपराह्न 2.35 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 28 जून को मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा था कि उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए गहनों और दूसरे सामानों की कीमत को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।
Former Malaysian Prime Minister Najib Razak was arrested by country"s anti-graft agency from his Taman Duta home in Kuala Lumpur
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2018
Read @ANI story | https://t.co/ojpRQ3wSgH pic.twitter.com/MeyBZJQkUS
अधिकारियों ने कहा कि नजीब पर वर्ष 2009 में उनके द्वारा स्थापित निधि से 70 करोड़ डॉलर गबन करने का आरोप है। एमएसीसी ने कहा कि नजीब को बुधवार को कुआलालंपुर अदालत में आरोपित किया जाएगा। मई में प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के हाथों हार का सामना करने के बाद से ही नजीब के खिलाफ जांच चल रही है। नजीब ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
Created On :   3 July 2018 7:18 PM IST