चीन की तीसरी पीढ़ी के परमाणु बिजली रिएक्टर में ईंधन लोड होना शुरू

Fuel loading in Chinas third generation nuclear power reactor
चीन की तीसरी पीढ़ी के परमाणु बिजली रिएक्टर में ईंधन लोड होना शुरू
चीन की तीसरी पीढ़ी के परमाणु बिजली रिएक्टर में ईंधन लोड होना शुरू
हाईलाइट
  • चीन की तीसरी पीढ़ी के परमाणु बिजली रिएक्टर में ईंधन लोड होना शुरू

बीजिंग, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। 4 सितंबर को चीन की स्व तकनीक से निर्मित तीसरी पीढ़ी वाले परमाणु बिजली स्टेशन ह्वालूंग नम्बर वन के रिएक्टर में ईंधन लोड करना शुरू हुआ। जो इस परमाणु बिजली स्टेशन की पूर्णता और कमीशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ह्वालूंग नम्बर वन के ईंधन का भाग 4 मीटर लम्बा, 670 किलो वर्जित सैकड़ों परमाणु ईंधन सामग्री से गठित है। परमाणु बिजली स्टेशन के तमाम रिएक्टर दस लाख किलोवाट बिजली प्रदान करने में सक्षम है। परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कोर में फ्रांस की तकनीक भी शामिल है। पर ह्वालूंग नम्बर वन ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कोर में अपनी नवाचार तकनीक का इस्तेमाल भी किया है। जिससे न केवल समग्र शक्ति को उन्नत किया गया है, बल्कि डिजाइन सुरक्षा स्तर में भी सुधार आया है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

Created On :   5 Sep 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story