G-20 Summit : मोदी के पास पहुंचे ट्रंप, टेरिज़ा में से भी मिले

डिजिटल डेस्क, हैम्बर्ग। जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन का शनिवार को दूसरा दिन है। यहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बीच G-20 के नेताओं की एक-दूसरे से मुलाकात भी जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को मोदी से मिलते देखा गया। पीएम मोदी को देखकर ट्रम्प ने उनकी और हाथ हिलाया। इसके बाद वे खुद बातचीत के लिए पीएम मोदी के पास पहुंच गए। इसके साथ ही ट्रम्प ने ब्रिटिश पीएम टेरिज़ा मे से भी मुलाकात की। ट्रम्प ने कल अपने रूसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन से हुई चर्चा को भी शानदार बताया।
मोदी-ट्रम्प की जुगलबंदी
जी-20 के दूसरे दिन मोदी-ट्रम्प की जुगलबंदी देखने को मिली। पीएम मोदी से मिलने खुद अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प आए और उन्होंने कुछ देर तक भारतीय प्रधानमंत्री से चर्चा की। इस बात की जानकारी नीति आयोग के वाइस चैयरमेन अरविंद पनगरिया ने दी। उन्होंने जी-20 समिट के दौरान मोदी-ट्रम्प की एक तस्वीर पोस्ट की।
टेरिज़ा में से मिले ट्रम्प
इससे पहले ट्रंप ने जर्मनी में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के इतर सुबह में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से भी मुलाकात की। ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ अपने विशेष संबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि वह और मैं एक व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं, जिसे उन्होंने दोनों देशों के लिए बहुत बहुत बड़ा समझौता, बहुत शक्तिशाली समझाैता बताया।
पुतिन के साथ बैठक शानदार रही: ट्रंप
ट्रंप ने शनिवार को कहा कि पुतिन के साथ कल हुई उनकी बैठक शानदार रही। ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान रूस द्वारा 2016 के अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में दखल का मुद्दा उठाया और सीरिया में एक संघर्षविराम समझौते की योजना पर चर्चा की।
अन्य वैश्विक नेताओं से ट्रम्प की मुलाकात
ट्रंप ने आज जिन वैश्विक नेताओं से मुलाकात की उनमें जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट जोको विदोदो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लुंग शामिल थे। ट्रम्प इसके साथ ही महिला उद्यमियों के वित्तीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
Created On :   8 July 2017 5:44 PM IST