चुनाव के बाद जी7 समिट होने की संभावना : ट्रंप

G7 summit likely to happen after election: Trump
चुनाव के बाद जी7 समिट होने की संभावना : ट्रंप
चुनाव के बाद जी7 समिट होने की संभावना : ट्रंप

वाशिंगटन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जी-7 शिखर सम्मलेन (समिट) की बैठक संभवत: नवंबर में चुनाव होने के बाद होगी।

कोरोना महामारी के कारण इस समिट के आयोजन पर असर पड़ा है। पहले यह बैठक इस साल की शुरुआत में होने वाली थी।

पोलिटिको न्यूज के मुताबिक, सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि व्हाइट हाउस ने कई लोगों को आमंत्रित किया था और कुछ तो पहले ही उनका निमंत्रण स्वीकार कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, मैं चुनाव के कुछ समय बाद इसका आयोजन करने को लेकर ज्यादा इच्छुक हूं।

उन्होंने कहा, हम चुनाव के बाद इसे करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह जी7 के लिए एक बेहतर माहौल है।

राष्ट्रपति ने मई में घोषणा की थी कि वह जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने इसे पुरानी परिपाटी वाला बताया था और कहा था कि वह भारत सहित अधिक देशों को बैठक में आमंत्रित करना चाहते हैं।

उन्होंने तब कहा कि शिखर सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले या बाद में सप्ताहांत पर आयोजित किया जा सकता है, जो 15 सितंबर को शुरू होने वाला है, या नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है।

ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका, जापान, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, कनाडा और जर्मनी को मिलाकर बने समूह के भीतर और देशों को देखना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि वह भारत, आस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया को बैठक में आमंत्रित करना चाहते हैं और यह जी11 या जी10 हो सकता है।

वीएवी/एसजीके

Created On :   11 Aug 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story