बेखौफ ग्लोबल TERRORIST सलाउद्दीन ने कहा, मैंने ही कराए भारत में आतंकी हमले

Global terrorist Syed Salahuddin, Pakistan TV channel, attack in india
बेखौफ ग्लोबल TERRORIST सलाउद्दीन ने कहा, मैंने ही कराए भारत में आतंकी हमले
बेखौफ ग्लोबल TERRORIST सलाउद्दीन ने कहा, मैंने ही कराए भारत में आतंकी हमले

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद. ग्लोबल आतंकवादी घोषित हुए हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन ने बेखौफ होकर कहा है कि भारत में हुए आतंकी हमलों में उसका हाथ है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सलाउद्दीन ने कबूला है कि उसने ही भारत में हमले कराए है, और वो कही भी हमला कर सकता है। सलाउद्दीन ने कहा कि अब तक जितने भी हमले हुए है उसमें हमारा फोकस भारतीय सुरक्षाबल पर था। आगे भी हम जितने हमले करेंगे उसमें सुरक्षाबलों के ठिकाने ही हमारे निशाने पर होंगे।

अमेरिका से बैन लगने पर सलाउद्दीन ने कहा कि बैन का उस पर कोई असर नहीं पड़ा, वो आज भी इंटरनेशनल मार्केट से हथियार खरीदने में सक्षम है। आगे दिए इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान से हिज्बुल मुजाहिद्दीन को फंडिंग मिलती है। कश्मीर को अपना घर बताते हुए उसने कहा कि बुरहानवानी की मौत के बाद घाटी में बगावत तेज हुई है।

Created On :   3 July 2017 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story