अच्छे सड़क नेटवर्क से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा : हसीना

Good road network will boost economic development: Hasina
अच्छे सड़क नेटवर्क से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा : हसीना
अच्छे सड़क नेटवर्क से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा : हसीना
हाईलाइट
  • अच्छे सड़क नेटवर्क से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा : हसीना

ढाका, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार माल के परिवहन और लोगों की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए देशभर में एक अच्छा संचार नेटवर्क बनाने के लिए काम कर रही है।

बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना ने यह टिप्पणी किशोरगंज जिले के इटना-मिथमेन-आस्टाग्राम मार्ग के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा, हम पूरे बांग्लादेश में एक सड़क नेटवर्क का निर्माण कर रहे हैं। हम नए क्षेत्रों में रेल संपर्को को फिर से स्थापित करके और उनका विस्तार करके रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ा रहे हैं। हम सड़कों और जलमार्गो पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। जब संचार प्रणाली अच्छी होगी तो आसानी से माल का परिवहन होगा, लोगों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और बांग्लादेश की भूख और गरीबी-मुक्त शोनार बांग्ला की कल्पना हकीकत में बदलेगी, जिसका सपना राष्ट्रपिता ने देखा था।

29.73 किलोमीटर की सड़क इटना से शुरू होती है और मिथमैन से होते हुए एस्टाग्राम तक जाती है।

इसका निर्माण 8.74 अरब टाका की लागत से किया गया है। 21 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने इसके निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखाई थी।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   8 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story