पाकिस्तान की जीडीपी में ग्वादर बंदरगाह का होगा अहम योगदान
इस्लामाबाद, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में ग्वादर के स्मार्ट पोर्ट शहर का योगदान साल 2050 तक बढ़कर 200 अरब से 300 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा। योजना एवं विकास मंत्रालय के पूवार्नुमान के अनुसार, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में ग्वादर का योगदान 2025 की छोटी अवधि में छह अरब डॉलर, जबकि 2035 तक 24 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ग्वादर शहर के नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 2025 में 2,000 डॉलर के आसपास, जबकि 2035 तक 4,000 डॉलर हो जाएगी। दीर्घकालिक पूवार्नुमान के अनुसार, शहर की प्रति व्यक्ति आय लगभग 10,000 से 15,000 डॉलर तक बढ़ जाएगी।
ग्वादर स्मार्ट पोर्ट सिटी मास्टर प्लान अरबों डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पूरा होने के बाद इस बंदरगाह शहर को औद्योगीकरण, वाणिज्यिक गतिविधि और अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार के केंद्र में बदल देगा।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे शहर का विकास होगा, यह स्थानीय के साथ लोगों के साथ ही देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि यहां औद्योगिक क्षेत्र के विकास से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे और नौकरी पाने वाले लोगों की संख्या शुरुआत में 9,000 से 12,000, मध्यम अवधि में 24,000 से 30,000 तक जबकि लंबी अवधि में 100,000 से 120,000 तक पहुंचने की उम्मीद है।
इसके साथ ही यहां की श्रम भागीदारी भी बढ़ जाएगी और ग्वादर एक उत्पादक एवं कुशल शहर बन जाएगा।
ग्वादर मास्टर प्लान 2006 में आया था। पिछली सरकारों की खामियों और इसमें रुचि नहीं लिए जाने के कारण इस योजना में देरी हो गई। हालांकि इस साल 23 अगस्त को ग्वादर विकास प्राधिकरण से संबंधित निकाय ने मास्टर प्लान को अंतिम मंजूरी दे दी है।
Created On :   28 Dec 2019 8:30 PM IST