पाकिस्तान: हाफिज सईद का बेटा और दामाद लड़ेंगे चुनाव, नामांकन मंजूर

- कुल 259 उम्मीवारों में हाफिज सईद के बेटा और दामाद का नाम भी शामिल है।
- पाकिस्तान चुनाव आयोग ने दोनों के नामांकन पत्र को मंजूरी दे दी है।
- मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद और दामाद हाफिज खालिद वलीद के नामांकन पत्र को एक्सेप्ट कर लिया है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव के लिए जमात उद दावा ने पूरे पाकिस्तान में अपने कैंडिडेट खड़े किए हैं। कुल 259 उम्मीवारों में हाफिज सईद के बेटा और दामाद का नाम शामिल है।
Hafiz Saeed"s son and son-in-law will be contesting from Punjab province in the upcoming Pakistan general elections
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2018
Read @ANI story | https://t.co/A9t5DI6xOY pic.twitter.com/mpbJPsUmvk
खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरा हाफिज सईद
हालांकि पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में हाफिज सईद खुद मैदान में नहीं है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हाफिज पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। जमात उद दावा ने अपने राजनीतिक मोर्चे की शुरुआत मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) से की है। हालांकि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पहले MML का राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया था। गृह मंत्रालय ने विरोध किया था कि MML जमात उद दावा की एक शाखा है, जिसका नेतृत्व हाफिज सईद करता है और उस पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाया है।
"अल्ला हू अकबर तहरीक" पार्टी के टिकट पर लड़ रहे चुनाव
अब संगठन ने आयोग में पंजीकृत पार्टी "अल्ला हू अकबर तहरीक" के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। MML के मुताबिक संगठन के सभी समर्थित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली गई है। MML के एक नेता ने बताया, हाफिज सईद का बेटा हाफिज ताल्हा सईद एनए 91 सीट से चुनाव लड़ रहा है, जबकि उसका दामाद हाफिल खालिद वलीद एनए 133 सीट से अल्ला-हू-अकबर तहरीक के चुनाव चिन्ह कुर्सी से चुनाव लड़ रहा है। पार्टी के उम्मीदवार लाहौर की चार नेशनल एसेंबली सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब विधानसभा की 15 सीटों पर भी उसके उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
25 जुलाई को पाक में होंगे आम चुनाव
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पीएम पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर शाहिद खकान अब्बासी को पीएम की कुर्सी मिली। बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा से जुड़े जमात उद दावा ने 2008 में मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मारे गए थे।
Nawaz Sharif"s daughter Maryam will be contesting from two seats in the upcoming Pakistan general elections
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2018
Rea @ANI story | https://t.co/AmMpGhokZ0 pic.twitter.com/xAbg34Af02
वहीं पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी भी लड़ेंगी चुनाव
पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ भी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगी। मरियम लाहौर की एनए-127 और पंजाब विधानसभा की पीपी-173 सीट से नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगी। पीएमएल-एन के संसदीय बोर्ड ने एनए-127 निर्वाचन क्षेत्र से मरियम की उम्मीदवारी को भी मंजूरी दे दी है। मरियम ने लाहौर की एनए-125 और एनए-127 एवं पंजाब विधानसभा की पीपी-173 सीटों से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र जमा किए हैं। चुनाव अधिकारी ने मरियम की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।
Created On :   23 Jun 2018 3:25 PM IST