अमेरिका ने पाकिस्तान में किया ड्रोन से हमला, हक्कानी नेटवर्क के 3 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन हमला किया है। इस हमले में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के टॉप कमांडर एहसान खावेरी समेत 3 आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने ड्रोन से दो मिसाइलें हंगू जिले में दागी हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
घर में छिपे बैठे थे आतंकी
खबरों के मुताबिक, ये आतंकी उत्तरी वजीरीस्तान में स्पीन थाल के पास एक घर में छिपे गुए थे। अमेरिका को इस बात की जानकारी मिलते ही उसने इस घर में ड्रोन से दो मिसाइलें दागी। इस हमले में हक्कानी नेटवर्क का टॉप कमांडर एहसान खावेरी और 2 आतंकी मारे गए हैं।
इस साल का दूसरा ड्रोन अटैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान के आतंकी ठीकानों पर ये दूसरा ड्रोन अटैक है। इससे पहले 17 जनवरी को भी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर हमला किया गया था, जिसमें एक आतंकी मारा गया था। इससे पहले भी 2016 में अमेरिका के ड्रोन हमले में एक तालिबानी आतंकी मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत हो गई थी।
अमेरिका ने पहले ही दी थी चेतावनी
अमेरिका ने आतंकियों को अपने देश में पनाह देने के कारण पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा था "हमारी उम्मीदें साफ है कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर पनाह नहीं मिलनी चाहिए।" उन्होंने आगे बताया था कि "हमने पाकिस्तान को बता दिया है कि अमेरिका कौन से ठोस कदम उठा सकता है। हालांकि आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम पाकिस्तान के साथ हैं और इस बारे में हम उससे बातचीत जारी रखेंगे।"
1628 करोड़ रुपए की सैन्य मदद पर रोक लगाई
बता दें कि अमेरिका ने 2 जनवरी को पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। इंडियन करेंसी के हिसाब से ये अमाउंट 1628 करोड़ रुपए है। इसके एक दिन पहले ही अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और सैन्य मदद रोकने की धमकी दी थी और अगले ही दिन अमेरिका ने ये एक्शन लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने बताया था कि "अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद रोक दी है। अब पाकिस्तान को किसी भी तरह की मदद देने से पहले देखा जाएगा, कि पाक ने आतंकवाद के खिलाफ क्या और कितनी कारगर कार्रवाई की है।"
डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी पाक को धमकी
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने 1 जनवरी को ट्वीट कर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। ट्रंप ने ट्वीट किया था "अमेरिका पिछले 15 सालों से पाकिस्तान को 33 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपए) की मदद करता आ रहा है, लेकिन बदले में उन्होंने हमें केवल झूठ और धोखा ही दिया। पाकिस्तान ने हमारे लीडर्स को मूर्ख समझा। उसने उन आतंकियों को अपने यहां पनाह दी, जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे थे। ये अब और नहीं।ट
2002 के बाद से अमेरिका ने की खुलकर मदद
अमेरिका में 2002 में हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद से अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान की खुलकर मदद की है। इस मदद में बजट का बड़ा हिस्सा, लगभग 70% सैन्य मदद के तौर पर दिया गया। जबकि बाकी का हिस्सा शिक्षा और बाकी कामों के लिए दिया गया। 2002 में अमेरिका ने पाकिस्तान को 2 बिलियन डॉलर की मदद की थी और इसके बाद से ही हर साल आंतकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिका पाकिस्तान की मदद करते आ रहा है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भी ये दावा किया है कि 2001 के बाद आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए उसने 80 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं।
Created On :   24 Jan 2018 3:34 PM IST