सरेंडर के बाद 10 मिलयन डॉलर के बेल बांड पर रिहा हुए हार्वे वाइंस्टिन, पहनना होगा GPS बैंड

Harvey Weinstein surrender over allegations of sexual assault
सरेंडर के बाद 10 मिलयन डॉलर के बेल बांड पर रिहा हुए हार्वे वाइंस्टिन, पहनना होगा GPS बैंड
सरेंडर के बाद 10 मिलयन डॉलर के बेल बांड पर रिहा हुए हार्वे वाइंस्टिन, पहनना होगा GPS बैंड

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दर्जनों ऑस्कर अवॉर्ड फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे हार्वे वाइंस्टिन ने आखिरकर शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। उन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। सरेंडर के तुरंत बाद उन्हें 10 मिलियन डॉलर के बेल बांड पर जमानत भी मिल गई। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर हार्वे वाइंस्टिन ने सरेंडर किया था।

 


सुबह 07.30 पर वाइंस्टिन लोअर मैनहट्टन के पुलिस स्टेशन पहुंचे। कार से उतरते वक्त उनके हाथ में तीन किताबें देखी गई। न्यूयॉर्क पुलिस ने यहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां प्रोक्सिक्यूटर जॉन इलूज़ी ने कहा कि हार्वे वाइंस्टिन ने अपनी पोजिशन, पैसा और ताकत का गलत फायदा उठाते हुए कई युवा लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण किया। हालांकि वाइंस्टिन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया।

कोर्ट में पेशी के बाद वाइंस्टिन को 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 67 करोड़ 78 लाख का बेल बॉन्ड भरकर जमानत दे दी गई। इसके साथ ही उन्हें पूरे समय GPS मॉनिटरिंग सिस्टम वाला एक बैंड पहनने को कहा गया है ताकि हर समय उनकी लोकेशन पता की जा सके और वे देश छोड़ कर भाग न पाएं। वाइंस्टिन को कोर्ट ने महज न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में ही रहने की इजाजत दी है।

बता दें कि 66 वर्षीय हार्वे वाइंस्टिन पर पिछले साल यौन शोषण के आरोप लगे थे। दर्जनों एक्ट्रेस ने उन पर रेप, यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। हॉलीवुड के इस नामी शख्सियत पर लगे आरोपों के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काऊच के कई किस्से सामने आए थे। वाइंस्टिन पर लगे आरोपों के बाद ही Me Too और Time"s Up मुवमेंट शुरू हुए थे। सोशल मीडिया पर #MeToo के साथ दुनियाभर के लोगों ने अपने साथ हुई यौन हिंसा के मामले शेयर किए थे।

Created On :   25 May 2018 9:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story