बांग्लादेश : फ्लाइट BG-147 को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, मारा गया बंदूकधारी

Hijackers attempt to hijack Dubai-bound plane  in Bangladesh
बांग्लादेश : फ्लाइट BG-147 को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, मारा गया बंदूकधारी
बांग्लादेश : फ्लाइट BG-147 को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, मारा गया बंदूकधारी
हाईलाइट
  • बांग्लादेश एयरलाइंस के प्लेन BG-147 को रविवार को हाईजैक करने की कोशिश की गई।
  • सभी यात्री और पायलेट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हाईजैकर ने भी सरेंडर कर दिया है।
  • हाईजैकरों ने गन पॉइंट पर प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश की थी।

डिजिटल डेस्क, ढाका। ढाका से दुबई जा रहे बिमन बांग्लादेश एयरलाइंस के प्लेन BG-147 को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम कर दी गई है। जिस शख्स ने बंदूक की नोक पर प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश की थी उसे भी बांग्लादेशी स्पेशल फोर्सेस के जवानों ने मार गिराया। ढाका से उड़ान भरने के बाद शाम करीब 5.30 बजे प्लेन ने चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की थी। इस दौरान एक शख्स ने गन पॉइंट पर प्लेन के कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर उसे हाईजैक करने की कोशिश की थी। हालांकि इसके बाद सभी 148 यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

मेजर जनरल मती-उर-रहमान ने बताया कि मारे गए शख्स का नाम महादी है। उसकी उम्र करीब 25 साल है। उन्होंने कहा कि "हमने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की भी कोशिश की गई जब वह नहीं माना तो फिर उसे गोली मार दी।" उन्होंने कहा, महादी एक बांग्लादेशी है।  उससे पास से एक पिस्तौल के अलावा और कुछ नहीं मिला है। रहमान ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल इमरुल हसन, जिन्होंने 2016 में ढाका में होली आर्टिसन बेकरी आतंकी हमले में बंधकों को मुक्त करने के लिए कमांडो ऑपरेशन का नेतृत्व किया था, उन्होंने ही इस ऑपरेशन को भी लीड किया।

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ बांग्लादेश के चेयरमैन एम नईम हसन ने बताया कि संदिग्ध ने पायलेट से कहा था कि उसका उसकी पत्नी से जुड़ा कोई मुद्दा है और वह इसके लिए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करना चाहता था। नईम ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि संदिग्ध ने विमान पर आने के लिए सुरक्षा बाधाओं को कैसे पार किया। इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि संदिग्ध मानसिक रूप से बीमार हो सकता है।

 

Created On :   24 Feb 2019 7:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story