हिमाचल में 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन शुरू

Himachal starts operating interstate bus services from October 14
हिमाचल में 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन शुरू
हिमाचल में 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन शुरू
हाईलाइट
  • हिमाचल में 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन शुरू

शिमला, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार से चुनिंदा मार्गों पर हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की अंतरराज्यीय सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।

परिवहन मन्त्री बिक्रम सिंह ने कि पहले चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं।

अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) बसें ही चलाई जाएंगी। अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के ²ष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए भी अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरम्भ किया जाएगा।

परिवहन मन्त्री ने कहा कि अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निदेर्शो का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   13 Oct 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story