पाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद हिंदू मंदिर खुला

Hindu temple opens in Sialkot after 72 years
पाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद हिंदू मंदिर खुला
पाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद हिंदू मंदिर खुला
हाईलाइट
  • धारोवाल में शिवालय तेज सिंह मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था और बटवारे के दौरान इसे बंद कर दिया गया था
  • पाकिस्तान के पंजाब स्थित सियालकोट शहर में एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है
इस्लामाबाद, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब स्थित सियालकोट शहर में एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है।

धारोवाल में शिवालय तेज सिंह मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था और बटवारे के दौरान इसे बंद कर दिया गया था।

सामा टीवी के अनुसार, भारत में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के विरोध में 1992 में भीड़ ने इस मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद से सियालकोट के हिंदुओं ने यहां जाना बंद कर दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है।

सामा टीवी से बात करते हुए एक हिंदू व्यक्ति ने कहा, मंदिर खोले जाने के सरकार के फैसले की हम सराहना करते है। अब हम जब चाहें, तब यहां आ सकते हैं।

उपायुक्त बिलाल हैदर ने कहा, लोग जब चाहें तब यहां आ जा सकते हैं।

सरकार ने कहा है कि मंदिर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 1:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story