ह्यूस्टन : इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत

Houston: 3 people killed by building collapse
ह्यूस्टन : इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत
ह्यूस्टन : इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • ह्यूस्टन : इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत

हयूस्टन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक निमार्णाधीन इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है।

ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट ने जारी एक बयान में कहा, यह घटना सोमवार को टाउन एंड कंट्री बुलेवार्ड नामक इलाके में हुई। यह वह शहर है, जो केटीआरके - टीवी स्टेशन के तहत आता है।

सहायक फायर चीफ आरयू लोजानो ने कहा कि यहां 15वें मंजिल की एक नवनिर्मित इमारत की 13 व 14वें माले की सीढ़ियों से इसका ढहना शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान वहां 240 श्रमिक मौजूद थे और इन सभी की पहचान कर ली गई है।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ह्यूस्टन स्थित मैराथन ऑयल के नए मुख्यालय के लिए इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हमें यह जानकर दुख हुआ कि ह्यूस्टन में मैराथन ऑयल के भविष्य के मुख्यालय के निर्माण स्थल पर एक दुर्घटना हुई है। हम हादसे में प्रभावित हुए ठेकेदारों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और साथ ही प्रथम उत्तरदाताओं को भी धन्यवाद देते हैं।

बयान में आगे कहा गया, इस हादसे में प्रभावित हुए ठेकेदारों के प्रति हमने सहायता की पेशकश की है।

पीड़ितों और हादसे के बारे में अधिक जानकारी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   6 Oct 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story