हैकर्स के निशाने पर जर्मन नेता, हजारों की निजी जानकारियां हुईं लीक

Hundreds of German politicians personal data leaked by hackers
हैकर्स के निशाने पर जर्मन नेता, हजारों की निजी जानकारियां हुईं लीक
हैकर्स के निशाने पर जर्मन नेता, हजारों की निजी जानकारियां हुईं लीक
हाईलाइट
  • जर्मनी की BSI फेडरल साइबर एजेंसी का कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस अटैक के पीछे किसका हाथ है
  • जर्मनी के हजारों राजनेताओं के पर्सनल डाटा और डॉक्यूमेंट्स में हैकर्स ने लगाई सेंध
  • नेताओं की निजी जानकारियां जैसे क्रेडिट कार्ड डिटेल
  • फोन नम्बर
  • ई-मेल एड्रेस आदि को हैकर्स ने लीक किया

डिजिटल डेस्क, म्यूनिख। जर्मनी के हजारों राजनेताओं का पर्सनल डाटा और डॉक्यूमेंट्स हैकर्स ने लीक कर दिया है। इनमें चांसलर एंजेला मर्केल भी शामिल हैं। जर्मन सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। जर्मन सरकार ने खुद इस बात की पुष्टि की है। सरकार की प्रवक्ता मार्टिना फिएट्ज ने शुक्रवार को मीडियो को इस सम्बंध में जानकारी दी।

इससे पहले शुक्रवार को ही जर्मनी की लेफ्ट पार्टी ने अपने 100 से ज्यादा नेताओं के डाटा पर अटैक की बात कही। पार्टी प्रवक्ता सोंजा गीज़ ने बताया कि नेताओं की निजी जानकारियां जैसे क्रेडिट कार्ड डिटेल, फोन नम्बर, ई-मेल एड्रेस आदि को हैकर्स ने निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल के नेताओं से लेकर संसद में बैठे पार्टी नेताओं की निजी जानकारियों को लीक किया गया है।

जर्मनी की BSI फेडरल साइबर एजेंसी का कहना है कि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने यह निजी जानकारियां लीक की हैं। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया है, "हम यह नहीं जानते कि इस अटैक के पीछे कौन है और कहां से डाटा को चोरी किया गया है। नेशनल सायबर डिफेंस सेंटर इसकी जांच कर रहा है।"

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जर्मन नेताओं को इस तरह टारगेट किया गया है। साल 2015 में जर्मन सरकार की कई वेबसाइट्स को हैक किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी रशियन हैकर्स ने ली थी।

Created On :   4 Jan 2019 5:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story