उत्तर कोरिया में फिर भूकंप, हाइड्रोजन बम परीक्षण की आशंका

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शनिवार को बताया कि यह निश्चित रूप से कह पाना संभव नहीं है कि नॉर्थ कोरिया में आया रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप प्राकृतिक है या फिर एटमी टेस्ट का नतीजा। यूएसजीएस ने भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्व के संगजीविगम से लगभग 22 किलोमीटर दूर देश के मुख्य परमाणु परीक्षण स्थल के निकट बताया है। चीन के अर्थक्वेक एडमिस्ट्रेशन ने भी भूकंप की पुष्टि की है। जबकि दक्षिण कोरिया और परमाणु निरस्त्रीकरण वाचडाग सीटीबीटीओ ने इसके प्राकृतिक भूकंप होने का अनुमान जताया है।
माना जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम उन जोंग ने फिर कोई परमाणु टेस्ट किया है। उल्लेखनीय है कि नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि उनका देश फिर से हाइड्रोजन बम का टेस्ट कर सकता है। नॉर्थ कोरिया ने इस महीने की शुरूआत में जब पिछली बार हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया था, तो कोरिया प्रायद्वीप में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। बाद में वहां की सरकारी मीडिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किए जाने की पुष्टि की थी।
अब तक छह परमाणु परीक्षण कर चुका है नॉर्थ कोरिया
पहला टेस्ट: 9 अक्टूबर 2006 को जमीन के अंदर परमाणु परीक्षण किया। तब नॉर्थ कोरिया ने अपना परमाणु कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए अमेरिका से परमाणु युद्ध का खतरा बताया। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे।
दूसरा टेस्ट: 25 मई, 2009 में नॉर्थ कोरिया ने किया दूसरा परमाणु टेस्ट। मई 2010 में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया।
तीसरा टेस्ट: 13 फरवरी 2013 को किया तीसरा टेस्ट। 10 दिसंबर 2015 को किम जोंग उन ने दावा किया कि उसने हाइड्रोजन बम टेस्ट की क्षमता हासिल कर ली है।
चौथा टेस्ट: 6 जनवरी 2016 को नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम विस्फोट का दावा किया।
पांचवां टेस्ट: सितंबर 2016 में फिर एटमी टेस्ट किया।
छठा टेस्ट: 3 सितंबर 2017 को नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया।
Created On :   23 Sept 2017 10:41 PM IST