चीनी राष्ट्रपति ने देखी दंगल, कहा- अच्छी चल रही है

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:31 AM IST
चीनी राष्ट्रपति ने देखी दंगल, कहा- अच्छी चल रही है
अस्ताना. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वाषिर्क शिखर-सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की बातचीत के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि शी चिनफिंग ने कहा कि दंगल चीन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने भी यह फिल्म देखी है.
आमिर खान स्टारर दंगल ने इन दिनों चीन में धूम मचाई हुई है. इस फिल्म की चर्चा इतनी है कि खुद चीनी राष्ट्रपति भी इस फिल्म को देखने का लालच नहीं रोक पाए. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ देखी और उन्हें यह पसंद आई.
p style="text-align: justify;">चीन में पांच मई को दंगल लगी थी. उसने चीनी फिल्म उद्योग के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. चीन में 7000 से अधिक सिनेमाघरों में यह फिल्म अब भी चल रही है. चीन में यह 33वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने एक अरब युआन (14.7 करोड़ डॉलर) की कमाई को पार कर लिया है.
Created On :   10 Jun 2017 9:45 AM IST
Next Story