बार्सिलोना में 15 लोगों को रौंदने वाले वैन ड्राइवर की पहचान, IS ने ली जिम्मेदारी

Identified the van driver that mowed down pedestrians in Barcelona, 13 died
बार्सिलोना में 15 लोगों को रौंदने वाले वैन ड्राइवर की पहचान, IS ने ली जिम्मेदारी
बार्सिलोना में 15 लोगों को रौंदने वाले वैन ड्राइवर की पहचान, IS ने ली जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेन के बार्सिलोना शहर में 15 लोगों को रौंदने वाली वैन और उसे चला रहे ड्राइवर की पहचान कर ली गई है। आरोपी ड्राइवर का नाम लिए बगैर ही स्पेन पुलिस ने केटोलोनिया में ट्वीट करते हुए उसकी पहचान बताई है। वहीं दूसरी ओर केटोलोनिया के आंतरिक मंत्री जैकम फोर्न ने एक स्थानीय रेडियो चैनल को आरोपी का नाम यूनुस अल याकूब बताया है। फोर्न ने सोमवार को बताया कि बर्सिलोना आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 से बढ़कर 15 हो गई है।

जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना बर्सिलोना के रामब्‍लास इलाके में हुई थी। सोमवार को स्पेन पुलिस के अधिकारी जोसफ लुइस ने कहा है कि अभी तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि वैन चालक कहां पर है। लोगों को रौंदने वाला दर्दनाक हादसा गुरुवार को हुआ था। पुलिस ने इसे आतंकी हमला माना था और इस सिलसिले में दो लोगों की हिरासत में भी लिया गया था। इसकी जिम्‍मेदारी आईएस ने ली थी। 2004 के बाद से यह स्पेन में सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

Created On :   21 Aug 2017 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story