ईरान की धमकी- अमेरिका ने समझौता तोड़ा तो हम 5 दिन में बम बनाना शुरू कर देंगे

if US break the nuclear deal, Iran can resume uranium enrichment within five days
ईरान की धमकी- अमेरिका ने समझौता तोड़ा तो हम 5 दिन में बम बनाना शुरू कर देंगे
ईरान की धमकी- अमेरिका ने समझौता तोड़ा तो हम 5 दिन में बम बनाना शुरू कर देंगे

डिजिटल डेस्क, तेहरान। अमेरिका अगर परमाणु समझौते को तोड़ता है तो ईरान 5 दिनों के अंदर परमाणु बम बनाने की दिशा में उच्च स्तरीय यूरेनियम संवर्धन शुरू कर देगा। यह बात ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन प्रमुख अली अकबर सालेही ने मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि अगर हम दृढ़ संकल्प करते हैं, तो 5 दिनों में हम फोर्डो (परमाणु संयंत्र) में 20 प्रतिशत संवर्धन शुरू कर सकते हैं। एक साक्षात्कार में सालेही ने कहा, "हम निश्चित रूप से ऐसा नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि हमने परमाणु समझौते (JCPOA) के लिए बहुत प्रयास किए हैं। 

2015 में विश्व शक्तियों के साथ ईरान का परमाणु समझौता हुआ था। इसके तहत ईरान पर 20 प्रतिशत या इससे अधिक के यूरेनियम के उच्च स्तरीय संवर्धन पर प्रतिबंध था, बदले में ईरान को आर्थिक प्रतिबंध में ढील दी गई थी। 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ईरान के साथ हुए इस परमाणु समझौते को तोड़ने की धमकी दे चुके हैं। इस बीच तेहरान के मिसाइल परीक्षण और अमेरिका द्वारा ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने से परमाणु समझौता और खटाई में पड़ता दिखाई दिया। दोनों ही देश एक-दूसरे के ऊपर इस समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे हैं।

Created On :   22 Aug 2017 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story