मकाओ में एक देश में दो व्यवस्थाओं को अच्छी तरह लागू करें : ह ई छंग

Implement two systems well in one country in Macao: Hai Chhang
मकाओ में एक देश में दो व्यवस्थाओं को अच्छी तरह लागू करें : ह ई छंग
मकाओ में एक देश में दो व्यवस्थाओं को अच्छी तरह लागू करें : ह ई छंग

बीजिंग, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन के मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रमुख ह ई छंग ने कहा कि मकाओ में एक देश में दो व्यवस्थाओं का कार्यान्वयन करने में सफलता मिली है। नवनिर्वाचित मकाओ सरकार अपने क्षेत्र में इस नीति का अच्छी तरह कार्यान्वयन जारी रखेगी।

साल 1957 में जन्मे ह ई छंग ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हमें मकाओ की मातृभूमि की ओर वापसी से पहले और इसके बाद के परिवर्तन की साफ-साफ जानकारी है। आंकड़े बताते हैं कि इधर के बीस सालों में मकाओ में उत्पादन मूल्य 51.9 अरब मकाओ पटाका से बढ़कर 4 खरब 44.7 अरब मकाओ पटाका तक हो चुका है। बेरोजगारी दर भी 6.3 प्रतिशत से 1.8 प्रतिशत तक गिर गई है। विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार की बचत भी 13 अरब मकाओ पटाका से एक खरब 3.3 अरब मकाओ पटाका तक बढ़ गई है। और उनका अधिकांश भाग भी जन जीवन के विकास में डाला गया है।

ह ई छंग ने कहा कि नवनिर्वाचित मकाओ सरकार शासन स्तर में सुधार, विविध आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और जन जीवन एवं प्रतिभा प्रशिक्षण को बढ़ाने की कोशिश करेगी। मकाओ सक्रियता से देश के क्वांगतुंग-हांगकांग-मकाओ खाड़ी के निर्माण में भाग लेगा और भविष्य में मकाओ को विश्व पर्यटन और आराम केंद्र के रूप में विकसित करेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   9 Dec 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story