पाकिस्तान में आटे की खातिर जान जोखिम में डालने को मजबूर हुए लोग, दो हजार रु. प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा आटा, लोगों की भीड़ पर काबू पाने पाक सरकार कर रही गोलीबारी

In Pakistan, the price of flour has gained momentum, people are losing their lives in collecting ration goods. 
पाकिस्तान में आटे की खातिर जान जोखिम में डालने को मजबूर हुए लोग, दो हजार रु. प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा आटा, लोगों की भीड़ पर काबू पाने पाक सरकार कर रही गोलीबारी
महंगाई ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर पाकिस्तान में आटे की खातिर जान जोखिम में डालने को मजबूर हुए लोग, दो हजार रु. प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा आटा, लोगों की भीड़ पर काबू पाने पाक सरकार कर रही गोलीबारी
हाईलाइट
  • राजधानी इस्लामाबाद और पेशवार में 10 किलो आटे की कीमत लगभग 1500 रूपये प्रति किलो ग्राम है

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। पाकिस्तानियों को अपनी जरूरत की चीजों के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। देश में खाद्य पदार्थ की भारी किल्लत है। जिसकी वजह से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पाक में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि जनता अपनी जान की परवाह किए बिना राशन जुटा रही है। पाक मीडिया के मुताबिक, अवाम अपनी जीविका चलाने के लिए राशन के ट्रक को देखते ही उसके पीछे दौड़ लगा रही है। लोगों को शांत करने के लिए गोलीबारी की मदद लेनी पड़ रही है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांत जैसे क्षेत्र से पहले ही भगदड़ की खबरें आ चुकी हैं। 

संकट में है पाक

खबरों की माने तो पाकिस्तान को काफी संख्या में गेंहू की जरूरत है। कई क्षेत्रों में गेंहू की कमी की वजह से आटे का संकट आ खड़ा हुआ है। सरकार की ओर से आवाम में जो आटे की बोरी पहुंचाई जा रही है। जिसे लेने के लिए लोगों की भीड़ ट्रक के पास दौड़ी चली आ रही है। हजारों लोग आटे की बोरी लेने के लिए घंटो इंतजार कर रहे हैं। पाक में हालात इतने नाजूक हो चुके हैं कि लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए पहले आटे की बोरी लेने के लिए लड़ाई करने लग रहे हैं। 

आटे की कीमतों में लगी आग

पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों में राशन की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। आलम ये है कि ऐसी कई वस्तुएं हैं जो मुल्क में बड़ी ही कम मात्रा में मौजूद हैं। कराची में आटा 140 से लेकर 160 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। पाक की राजधानी इस्लामाबाद और पेशवार में 10 किलो आटे की कीमत लगभग 1500 रूपये प्रति किलो ग्राम है। वहीं 20 किलो का बैग 2800 रूपये में बिक रहा है। जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 20 किलो आटे की बोरी 3100 रूपये में बिक रही है। पंजाब प्रांत के मिल मालिकों ने आटे की कीमत बढ़ाकर 160 रूपये प्रति किलोग्राम कर दी है। आटे की किल्लत और बढ़ती महंगाई को लेकर बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री का बयान समाने आया है। उन्होंने कहा कि प्रांत में गेंहू का भंडार खत्म हो चुका है। गेंहू की 4 लाख बोरियों की जल्द जरूरत है, नहीं तो और संकट गहरा सकता है।

बढ़ती कीमत ले रही है जान

हाल ही में सिंध सरकार ने सब्सिडी वाले आटे की सेल लगाई थी। जिसमें काफी लोगों की हताहत होने की खबर समाने आई थी। ट्रक में लदे आटे की बोरियों को देखते हुए लोग एक दूसरे पर चढ़ गए थे। जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए थे। साथ ही 40 साल के एक मजदूर की मरने की भी खबर आई थी। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा था कि मजदूर की मौत जमीन पर गिरने की वजह से हुई थी। इस तरह न जाने कितने घटना अलग-अलग क्षेत्रों में घट चुके हैं। इसके पहले भी शहीद बेनजीरबीद के सकरंद शहर में स्थित आटे की मिल में भगदड़ की वजह से महिलाओं और एक नाबालिक लड़की को चोटें आई थी। पहले भी आटे की किल्लत को लेकर पाकिस्तान के कई इलाकों में झड़प होने की खबर सामने आ चुकी हैं।

Created On :   10 Jan 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story