चीन में अनवरत विकास मंच का उद्घाटन

Inauguration of the Continuous Development Forum in China
चीन में अनवरत विकास मंच का उद्घाटन
चीन में अनवरत विकास मंच का उद्घाटन

बीजिंग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन में अनवरत विकास मंच का उद्घाटन किया गया। इस दौरान 2030 अनवरत विकास कार्यसूची लागू करने पर चीन की प्रगति रिपोर्ट (2019) औपचारिक रूप से जारी की गई, जिसमें पूरी तरह से दो वर्षो तक अनवरत विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीन के प्रयास को दिखाया गया।

चीनी राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष ली बिन ने कहा कि चीन ने अनवरत विकास कार्यसूची को राष्ट्रीय विकास रणनीति से जोड़कर गरीबी उन्मूलन, मैक्रो अर्थतंत्र, सामाजिक कार्य, पारिस्थितिक पर्यावरण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आदि कई अनवरत विकास के लक्ष्यों पर महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।

चीनी उप विदेश मंत्री मा चाओश्यू ने कहा कि चीन अनवरत विकास को अपनी मूल राष्ट्रीय नीति मानता है और पूरी तरह से 2030 अनवरत विकास कार्यसूची लागू कर रहा है।

चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था के समन्वयक निकोलस रोजेलिनी ने 2030 अनवरत विकास कार्यसूची लागू करने पर चीन द्वारा किए गए कार्य की बड़ी प्रशंसा की।

(साभार----चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   26 Oct 2019 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story