भारत-इजरायल का मुसलमानों की जमीन पर कब्जा, करेंगे मुकाबला : पाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के दौरे पर भारत में है और भारत-इजरायल की दोस्ती देखकर पाकिस्तान भी अब चिढ़ गया है। पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि "भारत और इजरायल मिलकर मिलकर मुसलमानों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान इन दोनों से मुकाबला करने की ताकत रखता है।" एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने ये बात कही। ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि भारत-इजरायल मिलकर एक अलायंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
दोनों ने मुसलमानों की जमीन पर कब्जा किया
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने भारत-इजरायल की दोस्ती पर कई बातें कही। एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि "भारत ने जहां कश्मीर में मुसलमानों की जमीन पर कब्जा किया है, वहीं इजरायल ने भी फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है। इन दोनों देशों का एक ही मकसद है और वो ये कि मुसलमानों की जमीन पर कब्जा किया जाए।"
"इस्लाम के दुश्मन हैं भारत-इजरायल"
एक सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि "दरअसल, भारत और इजरायल की दोस्ती भी इसीलिए है, क्योंकि इनकी दुश्मनी इस्लाम से है। हमने इजरायल को कभी मान्यता नहीं दी। हमारा जो रिश्ता कश्मीर के साथ है, वही रिश्ता फिलिस्तीन के साथ भी है।" आसिफ ने ये भी कहा कि "भारत और इजरायल मिलकर एक अलायंस बना रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान इन दोनों का मुकाबला कर सकता है।"
6 दिन के दौरे पर हैं इजरायली पीएम
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से 6 दिन के भारत दौरे पर आए हैं। उनके साथ उनकी वाइफ भी भारत आईं हैं। 14 जनवरी को इजरायली पीएम नेतन्याहू दिल्ली पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया था। भारत-इजरायल के बीच 9 समझौते हुए हैं, जिसमें डिफेंस भी शामिल है। इसी बात से पाकिस्तान घबरा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा था कि "हम भारत-इजरायल अलायंस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।"
Created On :   17 Jan 2018 11:49 AM IST