विरोध: गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव की अनुमति पर भारत का कड़ा विरोध, कहा- अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को तुरंत खाली करे पाक

India lodges ‘strong protest’ over Pakistan SC’s poll order on ‘Gilgit-Baltistan’
विरोध: गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव की अनुमति पर भारत का कड़ा विरोध, कहा- अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को तुरंत खाली करे पाक
विरोध: गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव की अनुमति पर भारत का कड़ा विरोध, कहा- अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को तुरंत खाली करे पाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के  "गिलगित-बाल्टिस्तान" क्षेत्र में आम चुनावों की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान से अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को तुरंत खाली करने के लिए कहा है। पाकिस्तानी अदालत ने पिछले हफ्ते गिलगित-बाल्टिस्तान आदेश 2018 में संशोधन करने की अनुमति दी थी और सितंबर में आम चुनाव कराने के साथ-साथ एक कार्यवाहक सरकार स्थापित करने का रास्ता साफ कर दिया था।

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान से कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख का पूरा क्षेत्र जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान का हिस्‍सा भी आता है, वह भारत का आंतरिक भाग है। इस मसले पर भारत की स्थिति साल 1994 में संसद में पास हुए प्रस्‍ताव में नजर आई थी जिसे सर्वसम्‍मति से पास किया गया था। पाकिस्‍तान या फिर इसकी न्‍यायपालिका के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह इस पर गैर-कानूनी और जबरन कब्‍जा करे। भारत ने  साफ तौर पर कहा कि इस तरह गैर-कानूनी कब्‍जे को छोड़ देना चाहिए और जम्‍मू कश्‍मीर में किसी तरह का बदलाव करने की कोशिशें नहीं करनी चाहिए।

 

 

Created On :   4 May 2020 7:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story