दिल्ली से काठमांडू तक चलेगी ट्रेन, भारत-नेपाल के बीच समझौता

India Nepal decide to boost cooperation speed up connectivity projects
दिल्ली से काठमांडू तक चलेगी ट्रेन, भारत-नेपाल के बीच समझौता
दिल्ली से काठमांडू तक चलेगी ट्रेन, भारत-नेपाल के बीच समझौता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के।पी।शर्मा ओली के बीच शनिवार को नई दिल्ली से काठमांडू तक रेल चलाने पर सहमती बनी। साथ ही दोनों के बीच रक्षा, संपर्क और व्यापार जैसे मुख्य क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, दोनों देशों के बीच सहयोग से नेपाल का लोकतंत्र मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी काठमांडू और दिल्ली के बीच नया रेलमार्ग तैयार करने पर सहमत हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा, भारत और नेपाल के बीच रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में मजबूत गठजोड़ है और दोनों ही अपनी खुली सीमा का दुरुपयोग रोकने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत, नेपाल का सहयोग करता रहेगा। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओली ने कहा, भारत का दौरा वो इसलिए कर रह हैं ताकि 21वीं सदी की वास्तविकता के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को नई ऊंचाई दी जा सके। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि दोनों देशों के बीच भरोसे की इमारत और मजबूत हो। 

Created On :   7 April 2018 3:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story