5th जनरेशन के फाइटर प्लेन पर भारत-रूस में करार जल्द

India, Russia contract soon on 5th generation fighter aircraft
5th जनरेशन के फाइटर प्लेन पर भारत-रूस में करार जल्द
5th जनरेशन के फाइटर प्लेन पर भारत-रूस में करार जल्द

डिजिटल डेस्क, मास्को। भारत और रूस जल्द ही बहुप्रतीक्षित 5th जनरेशन के फाइटर प्लेन को संयुक्त रूप से विकसित करने के करार पर हस्ताक्षर करेंगे। एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने यह जानकारी दी। रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन के सीईओ सर्गेई चेमेजोव ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान एफजीएफए को संयुक्त रूप से विकसित करने की अरबों डॉलर की परियोजना से जुड़े सभी फैसलों को निकट भविष्य में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

भारत और रूस ने 2007 में एफजीएफए परियोजना के लिये करार पर दस्तखत किया था। रूस के अहम एयर शो एमएकेएस 2017 से इतर चेमेजोव ने संवाददाताओं को बताया, 'जहां तक पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान की बात है काम चल रहा है। पहला चरण पूरा हो चुका है। अब हम दूसरे चरण पर चर्चा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि निकट भविष्य में सभी फैसले किए जाएंगे और अनुबंध के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होंगे।'

उनकी यह टिप्पणी दिल्ली में सरकारी सूत्रों के यह कहने के करीब दो महीने बाद आई कि जमीनी स्तर पर पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान के डिजाइन और कुछ अन्य जटिल मुद्दों पर करार के लिये सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है।

Created On :   19 July 2017 11:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story