दुबई में रातों-रात चमकी भारतीय ड्राइवर की किस्मत, 21 करोड़ की लॉटरी जीती

डिजिटल डेस्क, दुबई। कहते हैं ना, कि ऊपर वाला जब देता है छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही दुबई में रहने वाले भारतीय ड्राइवर के साथ हुआ जब वह रातों-रात करोड़पति बन गया। दुबई में रह कर ड्राइवर का काम करने वाले केरल के निवासी जॉन वर्गिस ने 12 मिलियन दिरहम (तकरीबन 21 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है। बता दें जॉन 2016 में केरल से दुबई गए थे, और तब से वहां पर रह कर वे एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहे थे। दुबई के आबू धाबी एअरपोर्ट पर निकाली गई लॉटरी में उन्हें विजेता घोषित किया गया। जॉन के मुताबिक उन्हें जब इस बात की सूचना मिली तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उन्हें लकी विजेता चुना गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि उनके मित्र उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं। दुबई के एक स्थानीय अखबार से बातचीत के दौरान जॉन ने कहा कि "मुझे इस बात की जानकारी एक फोन कॉल के जरिए मिली। पहले तो मुझे लगा कि यह एक फेक कॉल है, मुझे लगा कि मेरे दोस्त मेरी टांग खिंचाई कर रहे हैं।"
4 दोस्तों की बीच में बांटेंगे पैसा
जॉन ने बताया कि उन्होंने लॉटरी जीतने के पक्के सबूत मिलने के बाद भी काफी देर तक केरल में अपने परिवार वालों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया। वे जीते गए पैसों को अपने 4 दोस्तों में बांटेंगे, लेकिन उससे भी पहले वह अपना साधारण फोन बदलकर स्मार्टफोन खरीदेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, "मेरे परिवार में पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। मैं इन जीते हुए पैसों को अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए खर्च करूंगा, और मेरे ख्याल से बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने से अच्छा कोई विकल्प नहीं है।" अन्होने आगे बताया कि वे इस जीते गए पैसों का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के ऊपर भी खर्च करेंगे, क्योंकि वे अपने पिछले दिनों को नहीं भूले हैं। बता दें यह कोई पहला वाकया नहीं है जब किसी भारतीय युवक ने दुबई में लॉटरी जीती हो। पिछले साल अक्टूबर माह में अबू धाबी में 10 भारतीय 1.8-1.8 करोड़ की लॉटरी जीत चुके हैं।
Created On :   7 April 2018 7:28 PM IST