अबु धाबी में लगी भारतीय की लॉटरी, बेटे को बताया लकी चार्म

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। कहते हैं कि इंसान का वक्त बदलते देर नहीं लगती, ऐसा ही कुछ हुआ है अबु धाबी में रहने वाले अनिल के साथ। जो भी इस बारे में सुन रहा है वो बस हैरान हो रहा है। अनिल किस्मत ने ऐसी करवट बदली कि सीधे उन्हें मिलिनियर बना दिया। अनिल को मिलिनियर बनाने में उनका बेटा उनके लिए लकी चार्म साबित हुआ है।
दरअसल अबु धाबी में रहने वाले भारतीय मूल के अनिल वर्गिस क्यूटिव अस्सिटेंट काम करते हैं। अनिल ने पिछले दिनों अबु धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आयोजित बिग टिकट मिलिनियर ड्रॉ में भाग लिया था। जिसके नतीजे देख वे खुद भी चौंक गए। इस लकी ड्रॉ के विजेता अनिल निकले जिनको 1.9 मिलियन डॉलर और 12 करोड़ रुपए का जैकपॉट हासिल हुआ है।
बेटे को बताया लकी चार्म
लकी ड्रॉ के विजेता बनने के बाद अनिल ने बताया कि इस जीत के लिए उनके बेटे को श्रेय मिलना चाहिए, जो उनके लिए लकी साबित हुआ है क्योंकि टिकिट नंबर उनके बेटे की डेट ऑफ बर्थ से मैच कर रहा था। अनिल ने कहा कि मैंने ऑनलाइन टिकट खरीदा और 11197 नबंर को चुना जो मेरे बेटे की डेट ऑफ बर्थ 11/97 से मैच कर रहा था। मैंने बिग टिकट में दूसरी बार किस्मत आजमाई थी, लेकिन मैं जीत जाऊंगा ऐसा कभी नहीं सोचा था। अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस जीत के लिए अनिल ने अपने बेटे को लकी चार्म माना है।
आपको बता दें कि वर्गिस पिछले 20 सालों से कुवैत में काम कर रहे हैं। उनकी उम्र 50 वर्ष है। उनका बेटा केरल में अंडर ग्रेजुएशन कर रहा है। अनिल के साथ ही इस लकी ड्रॉ में और भी लोग विजेता रहे हैं, जिन्हें 100,000 रुपये का इनाम दिया गया है। अनिल का नाम आठ भारतीयों में से चुना गया है।
Created On :   4 May 2018 1:26 PM IST