अब UK में भारतीय-पाकिस्तानी किरायेदार आसानी से बना सकेंगे 'कढ़ी'

Indian-Pakistani tenants will now be able to cook Kadhi in UK
अब UK में भारतीय-पाकिस्तानी किरायेदार आसानी से बना सकेंगे 'कढ़ी'
अब UK में भारतीय-पाकिस्तानी किरायेदार आसानी से बना सकेंगे 'कढ़ी'

डिजिटल डेस्क, लंदन। यूके में कढ़ी पर चल रहे मुकदमे को एक किरायदार ने जीत लिया हैं, जिसके बाद से अब यूके के घरों में किरायदार आजादी से कढ़ी पका सकेंगे।  
दरअसल यूके में एक मकान मालिक ने भारतीय और पाकिस्तानी अश्वेत लोगों को अपना घर और संपत्ति किराए पर देने पर रोक लगा दी थी वजह थी "कढ़ी"। दरअसल ब्रिटिश मकान मालिक फर्गेस विल्सन को कढ़ी की महक पसंद नहीं आई तो उसने उन्होंने भारतीयों और पाकिस्तानियों को किराएदार बनाने पर बैन लगा दिया, क्योंकि अक्सर उसके किराएदार कढ़ी पकाते हैं और इसकी महक फैलती है।  मामला कोर्ट पहुंचा तो ब्रिटेन की अदातल ने मकान मालिक के प्रतिबंध को गैरकानूनी ठहराया। 

ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत और पाकिस्तान के लोगों को अपनी संपत्तियां किराए पर न देने पर एक ब्रिटिश मकान मालिक फर्गेस विल्सन के प्रतिबंध को गैरकानूनी ठहराया। हालांकि विल्सन ने खुद से लगाई इस रोक को नस्लभेदी होने से इनकार किया था, लेकिन मेडस्टोन काउंटी की अदालत ने उसकी इस नीति के खिलाफ फैसला सुनाया।

ये भी पढ़े-यमन बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में सऊदी अरब के प्रिंस की मौत

वहीं फैसला सुनाने वाले जज रिचर्ड पोल्डेन ने आदेश में कहा कि विल्सन भारतीय या पाकिस्तानी लोगों को अपनी संपत्तियां किराए पर देने से रोक नहीं हटाता है तो उसे अदालत की अवमानना करार दिया जाएगा। ऐसा करने पर उसे जेल हो सकती है या भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के केंट में फर्गेस विल्सन की सैंकड़ों संपत्तियां है। 69 साल के मकान मालिक और पूर्व बॉक्सर ने समानता और मानवाधिकार आयोग (ईएचआरसी) के खिलाफ अदालत में खुद का बचाव किया। ईएचआरसी के इस फैसले को मकान मालिक ने कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन यहां भी उसे हार का समाना करना पड़ा। अदालत के इस फैसले के बाद अब भारत-पाकिस्तान के लोगों को कढ़ी पकाने पर भी किसी मकान में रहने से मना नहीं किया जाएगा।

 

Created On :   10 Nov 2017 2:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story