दुबई में भारतीय छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया

Indian student Corona virus positive found in Dubai
दुबई में भारतीय छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया
दुबई में भारतीय छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया
हाईलाइट
  • दुबई में भारतीय छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया

दुबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक भारतीय छात्र दुबई में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसे मिला कर संयुक्त अरब अमीरात में अब तक इस बीमारी के 27 मामले सामने आ चुके हैं।

गल्फ न्यूज ने मंगलवार को दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि दुबई के एक भारतीय स्कूल का एक 16 वर्षीय छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है ।

उसे संक्रमण उसके माता-पिता से हुआ जिन्होंने हाल ही में विदेशी दौरा किया था।

यह वायरस उसके माता-पिता के दुबई लौटने के पांच दिन बाद उभरा। छात्र और उसके माता-पिता को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। वे स्थिर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। इनके पूरे परिवार वालों को भी अलग रखा गया है।

इस बीच, दुबई के द इंडियन हाई ग्रुप ऑफ स्कूल ने कहा है कि एहतियात बरतते हुए स्कूल को अभी बंद रखने का फैसला किया गया है।

दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आशंका जताते हुए स्कूल के सभी छात्रों और कर्मचारियों का टेस्ट के लिए सैंपल लिया है।

Created On :   5 March 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story