मालदीव चुनाव: भारत समर्थक सोलिह जीते, चीन की पसंद यामीन सत्ता से बाहर

Indian supporter Ibrahim Mohamed Solih won  Maldives presidential election
मालदीव चुनाव: भारत समर्थक सोलिह जीते, चीन की पसंद यामीन सत्ता से बाहर
मालदीव चुनाव: भारत समर्थक सोलिह जीते, चीन की पसंद यामीन सत्ता से बाहर
हाईलाइट
  • इस चुनाव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हार हुई है
  • चुनाव में सोलिह को 134
  • 616 वोट मिले हैं
  • भारत के लिए मालदीव से अच्छी खबर सामने आई है

डिजिटल डेस्क, माले। मालदीव राष्ट्रपति चुनाव में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने चुनाव में जीत हासिल की है। सालिह को भारत का समर्थक माना जाता है। इस चुनाव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हार हुई है, जिन्हें चीन के करीब माना जाता है। मालदीव विदेश मंत्रालय के मुताबिक चुनाव समिति ने प्राथमिक नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक सोलिह को 134,616 वोट मिले हैं। 

चुनाव समिति ने सोमवार सुबह रिजल्ट जारी किया है। नतीजों के मुताबिक कुल मतों में से सालिह को 58.3 वोट मिले हैं, जिसके बाद उनकी जीत हुई है। भारत सरकार ने सालिह को बधाई दी है। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मालदीव में तीसरे राष्ट्रपति की नियुक्ति का हम स्वागत करते हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने जीत हासिल की है। हम सोलिह की जीत पर उन्हें बधाई देते हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान पर्यवेक्षक आरोप लगा रहे थे कि अब्दुल्ला यामीन ने जीतने के लिए चुनाव में धांधली करवाई है। यामीन की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रविवार को हुए चुनाव के दौरान कोई उम्मीदवार नहीं था क्योंकि ज्यादातर को सरकार ने जेल में डाल दिया था। 

Created On :   24 Sept 2018 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story