सिंगापुर में भारतीय मजदूर की मौत

Indian worker dies in Singapore
सिंगापुर में भारतीय मजदूर की मौत
सिंगापुर में भारतीय मजदूर की मौत

सिंगापुर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सिंगापुर के एक भारतीय श्रमिक और उसके सहयोगी की एक कार और मोटरसाइकिल से हुई भिडं़त में मौत हो गई। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली।

द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया, शनिवार सुबह पुलिस को सूचित किया गया कि 27 वर्षीय मलेशिया के एक मोटरसाइकिल चालक और भारत के 33 वर्षीय सुल्तान अब्दुल कथार रहमान करीम की एयरपोर्ट रोड हुगैन एवेन्यू 3 पर एक सेडान कार से टकराकर दुर्घटना हो गई।

दोनों को चांगी जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सुल्तान के एक रिश्तेदार ने कहा कि दोनों सहकर्मी एक रेस्तरां में जा रहे थे, जहां दोनों साथ काम करते थे।

रिश्तेदार ने कहा, मेरा चचेरे भाई अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था, जो दक्षिणी भारत के कोट्टिपट्टिनम गांव वापस आ रहा था।

Created On :   27 April 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story