मां की गलती से गई बच्चे की जान, तीन माह के मासूम को कार में भूली

indiana: A three months baby dies after being left in hot car
मां की गलती से गई बच्चे की जान, तीन माह के मासूम को कार में भूली
मां की गलती से गई बच्चे की जान, तीन माह के मासूम को कार में भूली
हाईलाइट
  • कार में तीन माह के बच्चे को भूली मां।
  • पिता ने फेसबुक पर शेयर की घटना।
  • पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की शुरू।

डिजिटल डेस्क, इंडियाना। संयुक्त राज्य अमेरिका के इंडियाना शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मां को बच्चे की सबसे अच्छी और सबसे बड़ी रक्षक कहा जाता है लेकिन यहां एक मां की भूल का खामियाजा बच्चे को उठाना पड़ा। तीन माह के मासूस को भी नहीं पता था कि वो दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कह देगा। दुनिया देखने के पहले ही वो दुनिया से चला जाएगा।

मामला इंडियाना के न्यू अल्बानी का है। जहां एक मां अपने ही मासूम की मौत की वजह बन गई। दरअसल एक महिला ऑफिस जा रही थी। अपनी 2 साल की बच्ची और एक 3 माह के बच्चे को डे केयर सेंटर में छोड़ने गई थी। बेटी को छोड़ते समय उसे ध्यान ही नहीं रहा कि उसके साथ 3 माह का बेटा भी है। जल्दबाजी में वो बच्चे को कार में भूल गई और कार लॉक कर ऑफिस चली गई। जब महिला वापस आई तो बच्चा कार में बेहोश पड़ा था। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद बच्चे के पिता ने इस पूरी घटना को फेसबुक पर शेयर किया और लोगों को आगाह किया जिससे इस तरह की घटनाएं आगे ना हों। क्योंकि ये कोई पहली घटना नहीं है जब कोई मां अपने बच्चे को भूल गई हो। ऐसा ही एक मामला दुबई से भी सामने आया था। जिसमें एक मां 18 माह की बेटी को कार में भूलकर चली गई थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गाड़ी से निकाला।

थोड़ी सी खोजबीन के बाद पुलिस बच्चे की मां से संपर्क करने में कामयाब हुई और बच्चे को मां को सौंप दिया गया। हालांकि बाद में दुबई पुलिस ने बच्चे की मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

Created On :   28 July 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story