अमेरिकी मैगजीन का दावा: PAK में कोई F-16 गायब नहीं

अमेरिकी मैगजीन का दावा: PAK में कोई F-16 गायब नहीं
हाईलाइट
  • PAK के एफ-16 लड़ाकू विमान का शूट करने का भारत का दावा हो सकता है गलत- अमेरिका
  • अमेरिकी न्यूज पब्लिकेशन 'फॉरेन पॉलिसी' ने एक रिपोर्ट में दावा

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिका ने दावा किया है कि इंडियन एयरफोर्स का पाकिस्तानी के एफ-16 लड़ाकू विमान का मार गिराने का दावा गलत हो सकता है। यह दावा अमेरिकी न्यूज पब्लिकेशन "फॉरेन पॉलिसी" ने एक रिपोर्ट में अनाम अमेरिकी रक्षाधिकारियों के हवाले से किया है। 

गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में पब्लिकेशन ने कहा, हालात की सीधी जानकारी रखने वाले अमेरिका दो वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने फॉरेन पॉलिसी को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती कीऔर कोई भी विमान गायब नहीं पाया गया। भारत सरकार ने कहा था कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकवादी ट्रेनिंग कैम्प पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले से अगले दिन एक हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान ने उस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया, जो भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था।  

बता दें कि बीते कुछ समय से अमेरिका यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि क्या पाकिस्तान ने भारत को निशाना बनाने के लिए अमेरिका निर्मित एफ -16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। दरअसल, 27 फरवरी को पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु सीमा में दाखिल होकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इस दौरान पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था। भारत का दावा है कि जिस विमान को एयरफोर्स के पायलट ने गिराया था वो F-16 है। भारत ने इसके सबूत भी पेश किए थे।

यूएस दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी है, लेकिन हम अभी इसकी और ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा "हमने F-16 के गलत उपयोग के आरोपों को बहुत गंभीरता से लिया है।" भारत ने जोर देकर ये कहा है कि पाकिस्तान ने उसके मिशन को पूरा करने के लिए F-16 विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत के एयर मार्शल आरजीके कपूर ने मीडिया ब्रीफिंग में ऐमराम मिसाइल के वो टुकड़े दिखाए थे जिसे भारत के राजौरी से रिकवर किया गया था। बता दें कि पाकिस्तान के पास F-16 ही ऐसा लड़ाकू विमान है जिसमें ऐमराम मिसाइल का उपयोग किया जा सकता है। यही वजह है कि भारत दावे के साथ मिशन में F-16 के उपयोग करने की बात कह रहा है।

Created On :   5 April 2019 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story