संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर भारत का पकिस्तान को करार जवाब 

Indias replies hard to Pakistan on Kashmir issue in UN
संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर भारत का पकिस्तान को करार जवाब 
संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर भारत का पकिस्तान को करार जवाब 

डिजिटल डेस्क, जिनेवा। जेनेवा में सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक के दौरान शुक्रवार को दोबारा पकिस्तान के द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने पकिस्तान को विफल देश ठहराते हुए उसकी निंदा की है। भारत ने पकिस्तान को आतंक का गढ़ बताते हुए कहा है, "पकिस्तान में आतंकवाद फल फूल रहा है, पकिस्तान ने ही ओसामा बिन लादेन को सुरक्षा प्रदान की थी।" भारत ने मुंबई, पठानकोट और उरी हमले के अपराधियों को सजा दिलाने की भी मांग की। भारत ने कहा कि इस हमलों के अपराधियों के खिलाफ मुक़दमा चलाना चाहिए।

पकिस्तान को "फेल्ड स्टेट" मानती है दुनिया 
भारत की सयुंक्त राष्ट्र मिशन में सेकेंड सेक्रेटरी मिनी देवी कुमम ने कहा है कि पकिस्तान आतंकवादियों की शरणस्थली है, आतंकी वहां पर जन्म लेते हैं और खुले आम सड़कों पर घूमते भी हैं। उन्होंने कहा, "हम पकिस्तान सरकार द्वारा 2008 के मुंबई हमले व 2016 में उरी और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई करने की अपील करते हैं। हमें पकिस्तान से लोकतंत्र और मानवाधिकार पर सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है, जिसे सारी दुनिया "फेल्ड स्टेट" समझती है। कुमम ने आगे कहा, "जो देश ओसामा बिन लादेन को सुरक्षा मुहैया कराते हैं, मुल्ला उमर को अपने घर में पालते हैं, उसे पीड़ित की तरह पेश आने से पहले कुछ तथ्य और तर्क एकत्रित कर लेने चाहिए।"

पकिस्तान में हो रहे हैं अल्पसंख्यकों पर जुल्म 
सयुंक्त राष्ट्र में पकिस्तान की तरफ से पहले कश्मीर का मुद्दा उठाया गया। पकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे ताहिर अंद्राबी ने कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने का मुद्दा फिर से उठाया। जिस पर कुमम ने पकिस्तान को जवाब देते हुए पकिस्तान द्वारा POK पर से अवैध तरीके से किए गए कब्जे को खाली करने की मांग उठाई। ताहिर की तरफ से भारत पर कश्मीर में मानवता का गला घोंटने का आरोप लगाए गए। जिस पर कुमम ने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर की असल समस्या आतंकवाद है और वही मानवता का गला घोंट रहा है। उन्होंने पकिस्तान में अल्पसंख्कों पर हो रहे जुल्मों का भी जिक्र किया। 

Created On :   10 March 2018 10:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story