बाली में ज्वालामुखी के फटने से छूटा डेढ़ लाख लोगों का घर, सभी फ्लाइटें रद्द

Indonesia volcano eruption closes Balis main airport
बाली में ज्वालामुखी के फटने से छूटा डेढ़ लाख लोगों का घर, सभी फ्लाइटें रद्द
बाली में ज्वालामुखी के फटने से छूटा डेढ़ लाख लोगों का घर, सभी फ्लाइटें रद्द

डिजिटल डेस्क, करांगासेम। इंडोनेशिया के बाली द्वीप में अगुंग पर्वत ज्वालामुखी के फटने के बाद बहुत सी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इस कारण 1,50,000 लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। इसी के ही साथ दूसरे दिन भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ज्वालामुखी की राख उड़ने के चलते बंद कर दिया गया है। इसके चलते बड़ी संख्या में बाहरी यात्री भी बाली में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट बंद किए जाने के चलते 30,000 से ज्यादा यात्री बाली में फंस गए हैं। सोमवार को भी एयरपोर्ट को 24 घंटों  के लिए बंद कर दि

गौरतलब है कि राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी ने चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है। साथ ही खतरे के क्षेत्र को पूर्व के 7.5 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर कर दिया गया। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि और ज्वालामुखी से और बड़ा गुबार उठ सकता है। वहीं आसमान में राख और धुंए के चलते कुछ भी देख पाना मुश्‍किल हो गया है। 

 

Bali raises volcano alert to highest level

 

बाली के गुगुरा राय अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्‍ता एआर अय्यसन ने बताया कि ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट के कारण हर जगह केवल राख और धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है। आसमान साफ न होने के कारण फ्लाइटों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

Balinese people watch Mount Agung in Kubu sub-district in Karangasem Regency. Picture: AFP

 

पुलु लंबोक पर लंबोक एयरपोर्ट को भी अस्‍थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि अभी एयरपोर्ट पर 5000 यात्री फंसे हुए हैं जबकि विस्‍फोट के आस-पास रहने वाले 24 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।

 

3 बार हो चुका है विस्‍फोट

इंडोनेशिया में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर अगुंग पर्वत के ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट हो रहा है। 3 बार विस्‍फोट होने का असर रहा कि इससे निकलने वाले राख का गुबार 4000 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया। ज्‍वालामुखी फटने से हर तरफ अंधेरा छाया हुआ है।

 

बहुत से भारतीयों के फंसे होने की आशंका

इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट के कारण रद़्द हुई विमान सेवाओं के चलते सैकड़ों भारतीयों के वहां फंसे होने की सूचना है। कितने भारतीय वहां फंसे हैं इसकी सही जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन यह जरूर बताया गया है वहां मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा दिया गया है।

 


 

Created On :   27 Nov 2017 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story