खुफिया रिपोर्ट : भारत के खिलाफ 'रोहिंग्या आतंक' तैयार कर रहा है लश्कर-ए-तैयबा

intelligence report lashkar-e-taiba charity wing trying to rohingya muslims terrorist
खुफिया रिपोर्ट : भारत के खिलाफ 'रोहिंग्या आतंक' तैयार कर रहा है लश्कर-ए-तैयबा
खुफिया रिपोर्ट : भारत के खिलाफ 'रोहिंग्या आतंक' तैयार कर रहा है लश्कर-ए-तैयबा

डिजिटल डेस्क, म्यांमार। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मदद करने के नाम पर म्यांमार से भगाए गए रोहिंग्या मुसलमानों को आंतक की राह दिखा रहा है। एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लश्कर-ए-तैयबा मददगार बनकर रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी बना रहा है। लश्कर इन रोहिंग्याओं को आतंकी बनाकर भारत के खिलाफ इस्तेमान करना चाहता है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर का चैरिटी ग्रुप पहले ही विस्थापित और बांग्लादेश में शरण पाए रोहिंग्या मुसलमानों के बीच राहत सामग्री पहुंचाकर हमदर्दी बटोर चुका है। खुफिया सूत्रों ने भारत सरकार को आगाह किया है कि आतंकवादी संगठन लश्कर इन रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी बनाकर देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की फिराक में है। अब उसकी योजना है कि उन्हीं में से कुछ रोहिंग्या की भर्ती आतंकवादी के रूप में करे और उसे भारत विरोधी अभियान में लगाए।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुफिया विभाग ने इस गंभीर मामले की रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दी है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा बल (BSF) को इस बात के लिए अलर्ट किया गया है कि ऐसे रोंहिग्या मुसलमान और अवांछित तत्व देश की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए बॉर्डर पर चौकसी सघन कर दी जाए। रिपोर्ट के सामने आते ही बॉर्डर पर BSF को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है। हालांकि, भारत-बांग्लादेश सीमा से किसी आतंकी की घुसपैठ अब आसान काम नहीं है। वहां पहले से ही BSF के जवान काफी मुस्तैद हैं।

Created On :   22 Dec 2017 7:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story