अंतर-अफगान वार्ता अमेरिकी संग चर्चा से आसान होगी : तालिबान

Inter-Afghan talks will be easier than discussions with US: Taliban
अंतर-अफगान वार्ता अमेरिकी संग चर्चा से आसान होगी : तालिबान
अंतर-अफगान वार्ता अमेरिकी संग चर्चा से आसान होगी : तालिबान
हाईलाइट
  • अंतर-अफगान वार्ता अमेरिकी संग चर्चा से आसान होगी : तालिबान

काबुल, 9 मार्च (आईएएनएस)। वार्ता करने वाली तालिबान टीम के कुछ सदस्यों ने कहा है कि काबुल सरकार के साथ अंतर-अफगान वार्ता उनके लिए अमेरिका के साथ 18 महीने की चर्चाओं की तुलना में आसान होगी, जो लैंडमार्क शांति सौदे के समझौते पर हस्ताक्षर के साथ संपन्न हुई थी।

टीओएलओ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में रविवार को कहा कि यूएस-तालिबान सौदे के अनुसार, 10 मार्च को होने वाली अंतर-अफगान वार्ता में अफगान सरकार और तालिबान के भाग लेने की उम्मीद है। इस सौदे के मुताबिक, 5000 तालिबान कैदियों को उसी तारीख को सरकार की हिरासत से रिहा किया जाना चाहिए।

तालिबान वार्ताकार, आमिर खान मोताकी ने कहा, हम बेहतर तरीके से अफगानों के साथ एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पिछले हफ्ते सुझाव दिया था कि प्रतिनिधिमंडल को सीमित संख्या में होना चाहिए और यह प्रभावी होना चाहिए। गनी ने शनिवार को कहा कि टीम 10 मार्च तक तैयार हो जाएगी।

Created On :   9 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story